तरावीह कि दुआ पढ़े | Taraweeh ki dua in hindi

दोस्तों को भेजे

Taraweeh ki dua in hindi :- जैसे ही रमजान आता है, हम सब का के मन में खुशी कि लहर दौड़ उठती है, रमजान में लोग रोज़ा रखते है, और नमाज़ पढ़ते है, इसी रमजान में ईशा के नमाज के बाद एक नमाज पढ़ते है, जिसे तरावीह कि नमाज पढ़ते है, जब हम तरावीह का नमाज पढ़ते है, तो इसका दुआ भी पढ़ते है, इसलिए आज हम तरावीह कि दुआ जानेंगे हिंदी में |

तरावीह क्या है?

रमजान के महीने में ईशा के नमाज के बाद 20 रिकात कि एक नमाज़ पढ़ी जाती है, जिसे हम तरावीह कहते है, तरावीह का मतलब होता है, “आराम और ठहरना” चूँकि इस नमाज में हर 4 रिकात के बाद आराम करते है |

यह नमाज पुरुष और महिला दोनों पढ़ते है, और दोनों हर 4 रिकात के बाद Taraweeh ki dua in hindi पढ़ते है, इसलिए आपको तरावीह कि दुआ जानना जरुरी है, तो चलिए जानते है, इसके बारे में |

taraweeh-ki-dua-in-hindi
taraweeh-ki-dua-in-hindi

तरावीह की दुआ हिंदी में (Taraweeh ki dua in hindi)

  • बिस्मिल्लाहहिर्र रह्मानिर्र रहीम
  • सुब्हा—न जिल मुल्की वल म-ल-कुत
  • सुब्हा—न जिल इज्जती वल अ-ज़-मती वल-हैबती
  • वल कुदरती वल किब्रियाई वला जा ब रूत
  • सुब्हा-नल मलिकिल हैय्यिल्ल्जी ला यानामु व ला यमूत
  • सुब्बुन कुद्दुसुन रब्बुना व रब्बुल मलाईकती वरूह
  • अल्लाहुम्मा अजिरना मिनन्नारी
  • या मुजिरू या मुजीरू या मुजिर

तरावीह की दुआ हिंदी तर्जुमा (Taraweeh ki dua in hindi)

  • पाक है, वह जमीन कि बादशाही वाला और असमान कि बादशाही वाला
  • पाक है, वह इज्जत और बुजुर्गी और हैबत और कुदरत और जिसका दबदबा है
  • पाक है, वह बादशाह जो सोता नही और न ही मरेगा
  • मुकद्दस है, हमारा परवरदिगार और फ़रिश्तो और रूह का परवरदिगार
  • ऐ अलाह हमको दोजख से पनाह देने वाले ऐ पनाह देने वाले ऐ पनाह देने वाले
taraweeh-ki-dua-in-english

तरावीह की दुआ इंग्लिश में (Taraweeh ki dua in english)

  • Bismillahhir Rahmanir Rahim
  • Subha Na Jil Mulki Wal Ma La Kut
  • Subha Na Jil Ijjti Wal Ma La Kut
  • Subha Najil Ijjti Wal A Ja Mati Wal Haibati
  • Wal Kudrati Wal Kibriyaai Walaa Jaa W Root
  • Subha Nal Malikil Haiyyillji Laa Yanamu W Laa Yamoot
  • Subbun Kuddsun Rbbuna W Rbbul Mlaaikati Warooh
  • Allahumma Ajirana Min Naari
  • Ya Mujiroo Yaa Mujiroo Ya Mujir

तरावीह की नियत करने का तरीका पुरुष के लिए

अगर आप तरावीह का नमाज पढ़ रहे है, तो आपको इसका नियत करना भी जरूरी है, तो हम पुरुष और महिला का नियत का तरीका जानते है

“नियत कि मैंने मैंने दो रिकात नमाज़ सुन्नत तरावीह, अल्लाह तआला के वास्ते, वक्त इशा का, पीछे इस इमाम के मुहं मेरा काबा शरीफ़ की तरफ़, अल्लाहु अकबर” यह कह कर हाथ बाँध लेना है फिर सना पढ़ेंगे ! 

तरावीह की नियत करने का तरीका महिला के लिए

नियत करती हूं मैं दो रिकात नमाज़ सुन्नत तरावीह की, अल्लाह तआला के वास्ते, वक्त इशा का, मुहं मेरा मक्का काबा की तरफ, अल्लाहु अकबर..फिर हाथ ऊपर करके नियत बांध लेते हैं।

आपने क्या सिखा ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने पढ़ा तरावीह कि दुआ (Taraweeh ki dua in hindi) तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और हमसे जुड़े रहने के लिए whatsapp से जुड़े |

ये भी पढ़े :-


दोस्तों को भेजे

Hello Friends My Name Is Arman And This Is My Site Surah In Hindi, In This Site You Will Get Islamic Gyan And Business Ideas Tips.


1 thought on “तरावीह कि दुआ पढ़े | Taraweeh ki dua in hindi”

Leave a Comment