सूरह नास हिंदी में पढ़े | Surah Naas In Hindi

दोस्तों को भेजे

Surah Naas In Hindi एक मक्की सूरह है जो चारो कुल में से एक है, इसके तमाम फ़ज़ीलत है, इसलिए यह हम सब को याद करना काफी जरुरी है, इसलिए दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम सूरह नास हिंदी में पढ़ना सीखेगे

सूरह नास हिंदी में (Surah Naas In Hindi)

  • बिस्मिल्लाह्हिर रहमानिर रहीम
  • कुल आउजू बीरबी नास
  • मलिकिन नास इलाही नास
  • मिन शरिल वासवासिल खन्नास
  • अल्ल्जी वासविसू फी सुदुरिन नास मिनल जिन्नती वा नास
surah-naas-in-hindi
surah-naas-in-hindi

सूरह नास हिंदी तर्जुमा (Surah Naas In Hindi)

अल्लाह के नाम से शुरू जो बेहद रहमत वाला है

ऐ मेरे रसूल आप कह दो कि मै उनकी पनाह में आया जो सबका सब है

सबका बादशाह सबका खुदा

उसके शरर से जो दिल में बुरे खतरे डाले और दुबक रहे

वो जो लोगो के दिलो में वस्वसे डालते है, जिन्नात में से ख्वाह आदमियों में से

सूरह नास इंग्लिश में (Surah Naas In English)

  • Bismillahir Rhamanir Rahim
  • Kul Aujo Berabil Nas
  • Malikin Nas Ilaahi Nas
  • Min Sharil Waswasil Khnas
  • Allji Waswisoo Fi Sudurin Nas Minal Jinnati Wa Naas
surah-naas-in-english
surah-naas-in-english

सूरह नास कि फ़ज़ीलत

  • सूरह नास सिर्फ शैतान के लिए बनाया है |
  • अगर रात को सोते समय आप सुरह नास और आयतल कुर्सी को पढ़कर खुद के ऊपर दम कर लेते है, तो आपको तमाम बुरी शक्तियों से हिफाज़त करता है |
  • यह तमाम जादुओ का तोड़ है |
  • सूरह नास पढने से आपके घर में रोजी रोटी आएगी और आपके काम में बढ़ोतरी होगी |
  • अगर आप बीमार है, तो आप सुरह फलक और सूरह नास पढ़कर खुद पर दम करे आपका तमाम बीमारियाँ दूर होगी |
  • अगर बच्चो को नजर लगी हो तो आप सूरह फलक और सूरह नास पढ़कर दम करे इंसाअल्लाह  नजर से महफूज रहेंगे |

आपने क्या सिखा?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा सूरह नास हिंदी में (Surah Naas In Hindi) तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और हमसे जुड़े रहने के लिए whatsapp से जुड़े |

ये भी पढ़े :


दोस्तों को भेजे

Hello Friends My Name Is Arman And This Is My Site Surah In Hindi, In This Site You Will Get Islamic Gyan And Business Ideas Tips.


Leave a Comment