अल्लाह पाक कुराने सरीफ में सैकड़ो सुरह दिए है, जिनका अलग अलग फायदा होता है, उसी में एक सुरह आता है Surah mulk in hindi, जिसका अलग ही फजीलत है, तो आज के इस पोस्ट में हम इसी सुरह मुल्क के बारे में पढने वाले है, तो चलिए शुरू करते है और जानते है इसके बारे में |
सूरह मुल्क क्या है ?
सुरह मुल्क कुरान सरीफ का 67वा सुरह है, इस सुरह में कुल 30 आयते है, यह अल्लाह के 99 नामो में से एक है | यह सूरह आपको कब्र के अजब से बचाता है | तो चलिए जानते है, Surah mulk in hindi
सूरह मुल्क के फायदे (फजीलत)
- जो सख्श रात को सोने से पहले सूरह मुल्क पढ़ेगा, उसको यह कब्र में महफूज रखेगी |
- सूरह मुल्क पढने वाले इन्सान को कब्र में चारो तरफ से सुरक्षा करती है |
- जो सख्श सुरह मुल्क पढ़ेगा, यह आपको कयामत के दिन अल्लाह व तलाह से सिफारिश करके सीधे आपको जन्नत में पंहुचा देगी |
- सूरह मुल्क पढने वाले इन्सान के चेहरे पर हमेशा चमक रहती है |
सुरह मुल्क हिन्दी में (Surah Mulk in Hindi)
- बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्र्हीम
- तबा-रकल्ल्जी बी – यदिहिल मुल्कु व हु व अल्ला कुल्लि शैइन कदीर
- अल्ल्जी ख – ल कल मौ टी व्ल्हाया त ली यब्लू वकुम अय्युकुम अहसनु अ मलन व हुवल अजीजुल गफूर
- अल्ल्जी ख ल क सब् अ समवातीन तिबकन मा त्तरा फी खक्लीर्रह्मानी मिन तफावुतिन फ़र्जीअिल ब स र हल तरा मिन फुतुर
- सुम्मरजीअिल ब- स- र कर्रतेनी यन्क्लीब इलैकल् ब सरू खासीअन्व – व-हु-व हसिर
- व ल कद् ज्य्यन्नसस्माअद दुन्या बी म्साबी ह व ज अल्नाहा रूजुमल् लिश्श्यातिनी व अअतदना लहुम अजाब्स्स्सअिर
- व लिल्ल्जी न क फरू बिरबिबिहिम अजाबू जहन्न म व बिअस्ल मसिर
- इजा उल्कू फिहा समीवू लहा शहीकंव व ही य तफुर
- तकादु टी मय्य्जू मिनल गैजी कुल्ल्मा उल्कि य फिहा फौजुन स अ लहुम ख ज नतुहा अलम यतिकुम नजीर
- कालू बला कद् जा – अना नाजिरून फ क्ज्जब्ना व कुलना मा न्ज्जल्लाहू मिन् शैइन-इन् अन्तुम् इल्ला फी ज्लालिन् कबीर
- व कालू लौ कुन्ना नसमऔं नअकी लु माँ कुन्ना फी असहाबीस्स अिर
- फ अ त रफू बिजमिब्हीम फ सुह्क्ल् ली असहाबिस् सअिर
- इन्नल्ल्जी न याख्शौ न रब्बहुम बिल्गैबी ल्हुम् मग्फी रतुन्व व अजरुन कबीर
- व असीरूर कौल्कुम अजीव – हरू बिही इन्न्हू अलिमुम बिजातीस्सुदुर
- अल्ला यअलमू मन् ख ल क व हुवल लातिफुल खबिर
- हुवल्ल्जी ज अ ल लाकुमुल् अर ज जलुलून फम्शु फी मनाकिबिहा व कुलु मिरीजकिही व इलेहीं नुशुर
- अ-अमिन्तुम मन फिस्स्मा इ अन्य्य्खिस फ बिकुमुल अर ज फ इजा ही य तमुर
- अम् अमिन्तुम मन् फिस्स्मा इ अन्य्युर्सी ल अलैकुम हासिबन् फ सतअलमु न के फ नजीर
- अ ल कद् कज्ज बल्ल्जी न मिन् कब्लिहीम फकै फ का न नकिर
- अ व लम् यरौ इल्तैरी फौखुम सफ्फातिंव व यकिव्ज न मा युमिस्कुहून न इल्लर्र्ह्नानु इन्न्हू बिकुलिल शैइम बसीर
- अम्मन हाजल्ल्जी हु व जुन्दुल लकुम यंसूरुकुम मिन् दुनिर्रह्मानी इनिल काफिरून इल्ला फी गुरुर
- अम् मन् हाज्ल्ल्जी यार्जुकुकुम इन अम् स क रिज्कहू बल लज्जू फी युतुवीं व नुफुर
- अ फ्मंय्य्म्शी मुकिब्बन अल्ला वजिह्ही अहदा अम् मन्य्यम्शी सविय्यं अल्ला सिरातिम् मुस्तकीम
- कुलु हुव्ल्ल्जी अंश अकुम व ज अल ल्कुमुस्स्म अ वल अबा र वल अफ़इ द त कलिल्म मा तश्कुरून
- कुल हुव्ल्ल्जी ज र अकुम फिलार्जी व इलैहि उश्शरुन
- व य्कुलू न मता हाजल वअदू इन कुन्तुम साद्दीकिन
- कुल इन्नमल-यिल्मु इन्द्ल्वाही व इन्नमा अ न नजिरुम मुबीन
- फ लम्मा र ओहू जुल्फ तन् सी अत वुजुह्ल्ल्जी न क फरू व कि ल हाज्ल्ल्जी कुन्तुम बिही तन्न अनु
- कुल अ रऐतुम इन अहल क्निय्ल्लाहू व मम मअि य औ रही मना फ मन्य्युजिरुल काफिरी न मिन अजाबिन अलीम
- कुल हूवर रह्मानु आमना बिही व अलैहि तवक्कलना फ स तअलमू – न मन हु व फी ज्लालिम मुबीन
- कुल अ रऐतुम इन् अस्ब ह मा उकुम गौरन फ मन्य्यअतिकुम बिमाइम मअिन
सुरह मुल्क हिंदी तर्जुमा | Surah Mulk in Hindi
- अल्लाह के नाम से जो रहमान व रहीम है
- जिस खुदा के कब्जे में सारी जहाँ है, वो बड़ी ही बरकत वाला है, और वह हर चीज पर कादिर है |
- जिन्होंने मौत और जिन्दगी को पैदा किया ताकि तुम्हे आजमाए कि तुममे से कौन सबसे काम में अच्छा है, और बड़ी बख्सने वाला है |
- जिसने 7 आसमान को बना डाला अगर तुझे भी खुदा कि आफरीनस में कोई कसर नजर आता है, तो फिर आँख उठाकर देख भला तुझे कोई शिगाफ नजर आता है |
- फिर दुबारा आँख उठाकर देखो तो हर बार तुम्हारी आँख नजर नाकाम और थक कर तेरी तरफ पलट आएय्गी |
- और हमने निचे वाले असमान को चिरागों से जीन्नत दी है, उसको हमने शैतानो के मारने का आला बनाया और हमने उनके लिए दहकती हुई आग का अजाब तैयार किया है|
- और जो लोग अपनर परवरदीगर के मुनकिर है, उनके लिए जहनुम का अजाब है, और वह बुरा ठिकाना है |
- जब इन लोगो को इनमे डालेंगे तो तो उसकी बड़ी चीख सुनेंगे और वह जोश मार रही होगी |
- बल्कि गोया मारे जोश के फट पड़ेगी जब उसमे कोई गिरोह डाला जायेगा तो उनसे दारोगए जहनुम पूछेगा क्या तुम्हारे पास कोई डराने वाला पैगम्बर नही आया था |
- और वह कहेंगे हाँ, हमे तो डराने वाला पैगम्बर तो आया था, लेकिन हमने उसको झुठला दिया और बोला खुदा ने कुछ नाजिल नही क्या तुम तो बड़ी गुमराही में हो |
- और कहेंगे कि अगर सुनते या समझते तब तो दोज्खियो में न होते |
- गरज वह अपने गुनाह का इकरार कर लेंगे तो दोज्खियो को खुदा कि रहमत से दुरी है
- बेशक जो लोग अपने परवरदीगर से बेदेखे भाले डरते है, उनके लिए म्ग्फेरत और बड़ा भरी अजर है |
- और तूम अपने बात को छिपा के कहो या खुलम खुलम वह तो दिल के भेदों तक से खूब वाकिफ है |
- भला जिसने पैदा किया वह तो बेखबर और वह तो बड़ा बारीकबिन वाकिफकार है
- वही तो है जिसने जमीन को तुम्हारे लिए नर्म कर दिया तो उसके शरण में चलो और उसकी दी हुई रोजी को खाओ |
- और फिर उसी कि तरफ कब्र से उठ कर जाना है, क्या तुम उस सख्स से जो असमान में बैठा है, वह चाहे तो जमीन को उलट पुलट कर दे |
- या तुम इस बात से बेख़ौफ़ हो कि जो असमान में बैठा है, वो पत्थर भरे आंधी चलाए तो मालूम होगा कि मेरा डराना कैसा है |
- और जो लोग उनसे पहले थे और उन्हें झुठलाया था तो देखो कि मेरी नाखुशी कैसी थी |
- क्या उनलोगों ने अपने सर पर उडती चिडियों को नही देखा, जो परो को फैलाए रहती है, और समेत लेती है, कि खुदा के सिवा उन्हें कोई रोक नही सकता है, बेशक वह हर चीज जो देख रहा है |
- भला खुदा के सिवा ऐसा कौन है, जो तुम्हारी फ़ौज बनकर तुम्हारी मदद करे, काफ़िर लोग तो धोखे ही धोखे में है, भला खुदा अगर अपने दी हुई रोजी को रोक ले तो तुम्हे कौन रिजक देगा |
- मगर ये कुफ्फर तो सरकशी और नफरत में फँसे हुए है, भला जो शख्स औंधे मुहं के बाल चले वह ज्यादा हिदायत याफ्ता होगा |
- या वह शक्श जो सीधा बराबर रास्ते पर चल रहा हो, तुम कह दो कि खुदा तो वही है जिसने तुम को नित न्य पैदा किया |
- और तुम्हारे कान और आँख और दिल बनाए तुम तो बहुत कम शुक्र अदा करते हो |
- कह दो कि वह तो है जिसने तुमको जमीन पर फैला दिया, और उसी के सामने जमा किये जाओगे |
- और कुफ्फार कहते है, कि अगर तुम सच्चा हो तो यह वादा कब पूरा होगा |
- तुम कह दो कि इसम तो बस खुदा कि हो है, और मै तो सिर्फ साफ साफ डराने वाला हूँ |
- तो जब ये लोग उसे करीब से देख लेंगे तो काफिरों के चेहरे बिगड़ जायेंगे और उनसे कहा जायेगा ये वही है, जिसको तुम ख्वास्तगार थे |
- तुम कह दो भला देखो तो कि अगर खुदा मुझको और मेरे साथियों को हलाक कर दे या हम पर रहम फरमाए तो काफिरों को दर्दनाक अजाब से कौन पनाह देगा |
- तुम कह दो कि वही बड़ा रहम करने वाला है, जिस पर ईमान लाए है, और हमने तो उसी पर भरोसा कर लिया है, तो अनकरीबी ही तुम्हे मालूम हो जायेगा कि कौन सरीही गुमराही में है |
- ऐ रसूल तुम कह दो कि भला देखो तो कि अगर तुम्हारा पानी जमीन के अंदर चला जाए तो कौन ऐसा है, जो तुम्हारे लिए पानी का चश्मा बहा लाये |
आपने क्या पढ़ा?
दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने पढ़ा Surah mulk in hindi (सूरह मुल्क हिंदी में) तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे सभी मुसलमानों को शेयर करे, अगर आपको कोई pdf चाहिए तो whatsapp ग्रुप में जुड़े |
ये भी पढ़े :-
- सूरह बक़राह पढ़े हिंदी तर्जुमा के साथ
- सूरह यासीन पढ़े हिंदी तर्जुमा के साथ
- सूरह फातिहा पढ़े हिंदी में
- आयतल कुर्सी पढ़े हिंदी में
- सूरह काफीरून हिंदी में पढ़े
- 11 + दुरूद शरीफ पढ़े