सूरह कौसर हिंदी में पढ़े | Surah kausar in hindi

दोस्तों को भेजे

कुराने पाक में बहुत सारी सूरह है, जिनमे से सूरह कौसर एक है, यह बड़ी नेमत वाली सुरह है, जिसको पढने से आपकी सारी परेशानी दूर हो सकती है, तो चलिए आज हम पढ़ते है, surah kausar in hindi  और इसका हिंदी तर्जुमा जानते है |

सूरह कौसर क्या है?

सूरह कौसर कुरान सरीफ कि 108वा सुरह है, जिमसे सिर्फ 3 आयते है, कौसर का अर्थ है, “बहुत सी भलाईयां” | जन्नत के अंदर एक कौसर नाम कि नहर भी है,  ये सुरह काफी फजले करीम वाली मानी जाती है |

अगर आप रोज सुबह शाम surah kausar in hindi का तिलावत करेंगे तो आपको कयामत के दिन कौसर नहर कि पानी पिने को मिलेगा तो चलिए जानते है, इसके बारे में |

सूरह कौसर के फजीलत (फायदे)

  • जो इन्सान 10 बार रात में या दिन में सूरह कौसर पढ़ेगा उसके बहुत सी गुनाहों को अलाह तलाह माफ़ कर देगा |
  • सूरह कौसर हमेशा पढने से आपकी तमाम बीमारियाँ और हादसे टल जाते है |
  • सर दर्द को ठीक करने के लिए सूरह कौसर को पढ़ा जाता है |
  • सूरह कौसर पढने से आपकी राह के तमाम तमाम रूकावटे टल जाती है |
  • सूरह कौसर पढने से आपकी रोजी रोटी में बढ़ोतरी होती है |

surah kausar in hindi

बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम

इन्ना अअतैनाकल् कौसर

फ सल्ली लिरब्बि क वनहर

इन्ना शानि अ-क हुवल अब्तर

surah kausar in hindi
surah kausar in hindi

surah kausar in english

Bismillahir Rahmaanir Raheem

Innaa a’taina kal kauthar

Fa salli li rabbika wanhar

Inna shani-aka huwal abtar

surah kausar in english
surah kausar in english

surah kausar in Arbi

  • ببِسْمِ ٱللَّهِ ٱلرَّحْمَٰنِ ٱلرَّحِيمِ
  • إِنَّآ أَعۡطَيۡنَٰكَ اَ۬لْكَوۡثَرَ ‎
  • فَصَلِّ لِرَبِّكَ وَانۡحَرِࣕ ‎
    اِنَّ شَانِئَكَ هُوَ اَ۬لَابۡتَرُࣕ ‎
surah kausar in Arbi
surah kausar in Arbi

सूरह कौसर के हिंदी तर्जुमा

बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम

अलाह के नाम से शुरू जो निहायत मेहरबान हमेशा रहमत फरमाने वाला है |

इन्ना आतैना कल कौसर

बेशक हमने आपको हर कैरो फजीलत में बे इन्तहा कशरत बख्सी है |

फसल्ली लिरब्बिका वन हर

बस आप अपने रब के लिए नमाज पढ़ा करे और कुर्बानी दिया करे |

इन्ना शानियाका हुवल अब्तर

बेशक आपका दुश्मन ही बे नश्ल और बे नाम व निशा होगा

आपने क्या सिखा ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने पढ़ा surah kausar in hindi तो उम्मीद करता हु, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, आप अपने सभी सुनी भाइयो को इस सुरह को शेयर करे और सबाब का हिस्सेदार बने, हमसे जुड़ने के लिए whatsapp से जुड़े

ये भी पढ़े :-


दोस्तों को भेजे

Hello Friends My Name Is Arman And This Is My Site Surah In Hindi, In This Site You Will Get Islamic Gyan And Business Ideas Tips.


Leave a Comment