सूरह काफिरून हिंदी में पढ़े | Surah Kafirun in Hindi

दोस्तों को भेजे

Surah Kafirun in Hindi कुराने पाक का एक अहम् सूरह में से है, जिसको हर एक मुसलमान भाइयो को याद रखना काफी जरूरी है, लेकिन बहुत से मुसलमान भाई इन सूरह को अरबी में नही पढ़ पाते है, इसलिए आज मै आपको Surah Kafirun in Hindi बताऊंगा |

सूरह काफिरून क्या है?

सूरह काफिरून  कुराने पाक का 109 वां सूरा है। इसमें 6 आयतें हैं, यह सूरह हमे अपने दिन पर चलने का सिख देता है, इस सूरह में बताया गया है, हम अल्लाह के अलावा किसी और कि पूजा ना करे |

सूरह काफिरून के फजीलत

  • अगर आप ईशा के बाद रोज 101 मरतबा सूरह काफिरून पढेंगे तो आपके पास किसी प्रकार के बल्ला नही आएगा |
  • बहुत बार बच्चे रोते रहते है, लेकिन उनका बीमारी का पता नही चलता है, तब आप रोज सूरह काफिरून को 3 बार पढ़कर बच्चे के दोनों कानो और बच्चे के ऊपर दम करे |
  • अगर आपको नमाज पढने में या फिर कोई कार्य करने में सुस्ती लगती है, तो रोज 11 मर्तबा सूरह काफिरून पढ़कर दम करे और पानी में दम करके पिए |
  • सूरह काफिरून पढने का सवाब एक चौथाई कुरान पढने के बराबर है |
  • रात को अगर आप सूरह काफिरून पढ़कर सोते है, इसका मतलब है, आप उन चीजो से नफरत करके सो रहे हो जो अल्लाह व तलाह को पसंद नही है |

सूरह काफिरून हिंदी में (Surah kafirun in hindi)

  • बिस्मिल्लाहिर्र रहमानिर रहीम
  • कुल या अयुहल काफिरून
  • ला अअबुदु मा तअबुदुन
  • व ला अन्तुम आबिदु न मा अअबुदू
  • व ला अ न आबिदुम माँ अबतुम
  • व ला अन्तुम आबिदु न मा आबुदु
  • लाकुम् दिन्कुम् व ली या दीन
Surah Kafirun in Hindi
Surah Kafirun in Hindi

सूरह काफिरून का हिंदी तर्जुमा (Surah kafirun in hindi)

-अल्लाह के नाम से जो रहमान व रहीम है

-ऐ मेरे रसूल तुम कह दो कि ऐ काफ़िरो

-तुम जिन चीजो को पुजतो हो मै उनको नही पूजता

-और जिस खुदा कि मै इबादत करता हूँ, उसकी तुम इबादत नही करते |

-और तुम जिन्हें पूजते हो उन्हें मै नही पूजने वाला

-और जिसकी मै इबादत करता हूँ, उसकी तुम इबादत करने वाला नही

-तुम्हारे लिए तुम्हारा दिन मेरे लिए मेरा दीन

Surah Kafirun hindi tarjuma
Surah Kafirun hindi tarjuma

सूरह काफिरून इंग्लिश में (Surah kafirun in english)

  • Bismillahahir Rahmanir Rahmanir
  • Kul Ya Ayyuhal Kafirun
  • Laa Aabudu Ma Tabudun
  • Wa Laa Antum Aabidu N Maa Aabud
  • Wa La A N Aabidum Maa Abtum
  • W Laa Antum Aabidu N Ma Aabud
  • Lakum Dinukum W Li Ya Din
Surah Kafirun in english
Surah Kafirun in english

सूरह काफिरून अरबी में (Surah kafirun in arbi)

  • بِسۡمِ اللّٰہِ الرَّحۡمٰنِ الرَّحِیۡمِ
  • قُلۡ یٰۤاَیُّہَا الۡکٰفِرُو
  • لَاۤ اَعۡبُدُ مَا تَعۡبُدُوۡنَ
  • وَلَاۤ اَنۡتُمۡ عٰبِدُوۡنَ مَاۤ اَعۡبُدُۚ
  • وَلَاۤ اَنَا عَابِدٌ مَّا عَبَدۡتُّمۡ
  • وَلَاۤ اَنۡتُمۡ عٰبِدُوۡنَ مَاۤ اَعۡبُدُ
  • لَکُمۡ دِیۡنُکُمۡ وَلِیَ دِیۡنِ

सूरह काफिरून कि इजाद कैसे हुआ?

बात तब कि है, जब मक्का में इस्लाम का काफी विरोध हो रहा था, उस समय मूर्ति को पूजने वाले हमारे नबी सल्लाहू अलैहि व सलम से निराश नही हुए थे, और वो बार बार हमसे संधि करने के कोशिश कर रहे थे, और बार बार हमारे नबी के पास प्रस्ताव लाते थे |

अंततः उनका कहना था कि आप एक साल हमारे मूर्ति को पूजे और एक साल हम आपके पूज्य कि पूजा करे, तब हमारे नबी ने कहा कि इस बात में कोई समझौता नही होगा, हम दिन से खिलवाड़ नही कर सकते है, तभी सूरह काफिरून (Surah Kafirun in Hindi) का इजाद हुआ |

आपने क्या सिखा?

असलाम व लैकुम दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा सूरह काफिरून (Surah Kafirun in Hindi) तो उम्मीद करता हूँ, ये सूरह आपको पसंद आया होगा, आप इसे हर एक मुसलमान भाइयो को शेयर जरुर करे, और हमसे जुड़े रहने के लिए whatsapp से जुड़े |

ये भी पढ़े :-


दोस्तों को भेजे

Hello Friends My Name Is Arman And This Is My Site Surah In Hindi, In This Site You Will Get Islamic Gyan And Business Ideas Tips.


Leave a Comment