surah Ikhlas in Hindi कुराने पाक का एक अहम् सूरह है, हजरत अब्दुल्लाह बिन मसूद फरमाते है, एक बार कुरैश के लोगो ने हमारे नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम से गुजारिस किया कि आप हमे अपने रब का नसब के बारे में बताये तभी हमारे नबी ने Surah Ikhlas in Hindi नाजिल किया |
सूरह इखलास क्या है?
Surah Ikhlas in Hindi कुराने पाक का 112वी सूरह है, जिसमे सिर्फ 4 आयते है, इसमें जितनी कम आयते है, उतनी ही ज्यादा इसकी फजीलते है इखलास का मतलब है, खुदा का इबादत करना |
सूरह इखलास हिन्दी में (Surah Ikhlas in Hindi)
- बिस्मिल्लाह्हिर रहमानिर रहीम
- कुल् हुवल्लाहू अ-हद
- अल्लाहस् समद्
- लम् यलिद् व लम् युलद
- व लम यकुल लहू कुफुवन अहद
सूरह इखलास हिन्दी तर्जुमा (Surah Ikhlas in Hindi)
- बिस्मिल्लाह्हिर रहमानिर रहीम
- -अलाह के नाम से जो रहमान व रहीम है
- कुल् हुवल्लाहू अ-हद
- -ऐ मेरे रसूल आप कह दो कि खुदा एक है |
- अल्लाहस् समद्
- -खुदा बरहक़ बेनियाज है |
- लम् यलिद् व लम् युलद
- -न उसने किसी को जाना न उसको कोई जाना
- व लम यकुल लहू कुफुवन अहद
- -और उसका कोई हमसर नही है
सूरह इखलास इंग्लिश में (Surah Ikhlas in English)
- Bismillahir rahmanir Rahim
- Kul hu allahu ahad
- Allahu samad
- Lam yalid w lam yu lad
- W lam yakul lhau kufuwan a had
सूरह इखलास अरबी में (Surah Ikhlas in Arbi)
- بِسۡمِ ٱللَّهِ ٱلرَّحۡمَٰنِ ٱلرَّحِيمِ
- قُلۡ هُوَ ٱللَّهُ أَحَدٌ
- ٱللَّهُ ٱلصَّمَدُ
- لَمۡ يَلِدۡ وَلَمۡ يُولَدۡ
- وَلَمۡ يَكُن لَّهُۥ كُفُوًا أَحَدُۢ
सूरह इखलास कि फ़ज़ीलत
- अगर आपके मुह में छाले है, और वो ठीक होने का नाम नही ले रहा है, तो आप पानी या मिसरी पर 41 मरतबा पढ़कर दम करे और उसे चुसे, आपका बीमारी ठीक होगा |
- अगर आपके मुह में किसी प्रकार के दिक्कत है, तो आप सूरह इखलास कि तिलावत करे इससे आपका मर्ज ठीक होगा |
- अगर आपको कोई जरुरत है, जो पूरी नही हो रही है, तो आप 71 दिन 11 मर्तबा दरूद शरीफ और 71 मर्तबा सूरह इखलास पढ़े आपकी जरूरत पूरी होगी |
- अगर आप रोज सूरह इखलास पढेंगे तो आपको ईमान आएगी |
आपने क्या सिखा?
दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने पढ़ा सूरह इखलास हिन्दी में (Surah Ikhlas in Hindi) तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे हर मुसलमानों को शेयर करे, और हमसे जुड़ने के लिए whatsapp पर क्लिक करे |
ये भी पढ़े:-
- सूरह काफिरून हिंदी में पढ़े
- सूरह फातिहा हिंदी में पढ़े
- सूरह कौसर हिंदी में पढ़े
- सूरह फलक हिंदी में पढ़े
- सूरह बक़राह हिंदी में पढ़े
- सूरह कुरैश हिंदी में पढ़े
FAQ
Q. सूरह इखलास क्या है?
उतर :- Surah Ikhlas in Hindi कुराने पाक का 112वी सूरह है, जिसमे सिर्फ 4 आयते है, इसमें जितनी कम आयते है, उतनी ही ज्यादा इसकी फजीलते है | इखलास का मतलब है, खुदा का इबादत करना |
Q. इखलास का मतलब क्या है?
उतर :- इखलास का मतलब है, “खुदा का इबादत करना “