सूरह फील हिंदी में पढ़े | Surah Fil In Hindi

दोस्तों को भेजे

Surah Fil In Hindi :- यह एक मक्की सूरह है, जिसमे 5 आयते और 96 हर्फ़ है, यह सूरह न 105 है, यह सूरह काफी ताकतवर है, तो आज के इस पोस्ट में हम सूरह फील को हिंदी में पढ़ना सीखेंगे |

surah-fil-in-hindi

सूरह फील हिंदी में (Surah Fil In Hindi)

  • बिस्मिल्ला-हिर्रहमा-निर्रहीम
  • अलम तरा कैफा फअला रब्बुका बि अस हाबिल फील
  • अलम यज अल कैदहूम फ़ी तजलील
  • व अरसला अलैहिम तैरन अबाबील
  • तरमीहीम बि हिजारतिम मिन सिज्जील
  • फजा अलहुम का अस्फिम माकूल

सूरह फील हिंदी तर्जुमा (Surah Fil In Hindi)

क्या तुम नहीं जानते कि तेरे पालनहार ने हाथी वाले के साथ क्या किया?

क्या उसने उनकी चाल को विफल नहीं कर दिया?

और उनपर पंक्षियों के दल भेजे।

जो उनपर पकी कंकरी के पत्थर फेंक रहे थे।

तो उन्हें ऐसा कर दिया, जैसे खाने का भूसा

surah-fil-in-english

सूरह फील इंग्लिश में (Surah Fil In English)

  • Bismillahir Rahmanir Rahim
  • Alam Tra Kaifa Fala Rabbuka Bi As Habil Fil
  • Alam Yaj Al Kaidhum Fi Tajlil
  • Wa Arslaa Alaihim Tairan Ababil
  • Tarmihim Bi Hijartim Min Sijjil
  • Faja Alhum Ka Asfim Makul

आपने क्या सिखा?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपके सिखा सूरह फील हिंदी में (Surah Fil In Hindi) तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और हमसे जुड़े रहने के लिए whatsapp पर क्लिक करे |


दोस्तों को भेजे

Hello Friends My Name Is Arman And This Is My Site Surah In Hindi, In This Site You Will Get Islamic Gyan And Business Ideas Tips.


Leave a Comment