सूरह फलक हिंदी में तर्जुमा के साथ | Surah falaq in hindi

दोस्तों को भेजे

कुराने पाक में सैकड़ो सूरह हैं, जिसको पढने से सवाब ही नही होता बल्कि हमे तमाम बुराइयों से भी बचाता है, आपने Surah falaq in hindi का नाम सुना होगा जो हर बच्चा को याद होता है, आज हम इसी के बारे में जानने वाले है |

सूरह फलक क्या है?

सूरह फलक कुरान के 113वां सुरह है, जिसमे 5 आयतें है, इस सुरह को हम पढ़कर हर प्रकार के बीमारी से माफूज हो सकते है तो आज हम इसी सुरह फलक के बारे में पढने वाले है |

सूरह फलक के फजीलत

  • सूरह फलक कि तिलावत करने वाले सख्श को कोई भी पूरी शक्ति कुछ नही कर सकती है |
  • हमारे नबी फरमाते है, जो सख्स सूरह फलक कि तिलावत करता है, उसे कोई बीमारी छू नही सकती है, और ये बीमार इन्सान को भी सही कर देता है |
  • सूरह फलक पढने वाला व्यक्ति को कोई दुश्मन कुछ नही कर सकता है |
  • जो व्यक्ति रात को सोते समय सुरह फलक पढता है, उसे कोई बुरी शक्ति कुछ नही कर सकती है |

सुरह फलक हिंदी में (Surah falaq in hindi)

  • बिस्मिल्लाहहिर्र रहमानिर रहीम
  • कुल् अवूजू बिरब्बिल फ-लकि
  • मिन् शरिर मा ख ल-क
  • व मिन् शर्री गासिकिन् इजा व कब्
  • व मिन् शर्रीन नफ्फासाती फिलवू कद्
  • व मिन् शर्री हासिदिन् इजा ह-सद्
surah-falaq-in-hindi
surah-falaq-in-hindi

Surah falaq tarjuma in hindi (सुरह फलक हिंदी तर्जुमा के साथ)

बिस्मिल्लाहहिर्र रहमानिर रहीम

-अलाह के नाम से रहमान और रहीम है

कुल् अवूजू बिरब्बिल फ-लकि

-ऐ मेरे रसूल तुम कह दो कि मै सुबह कि मालिक

मिन् शरिर मा ख ल-क

-हर चीज कि बुराई से पनाह मांगता हु, जो उसने पैदा कि

व मिन् शर्री गासिकिन् इजा व कब्

-मै उस अँधेरी रात कि बुराई से भी पनाह मांगता हूँ, जब उसका अँधेरा छा जाए

व मिन् शर्रीन नफ्फासाती फिलवू कद्

-और बुरी शक्तियों से बचा जो निगरो में फुकती है

व मिन् शर्री हासिदिन् इजा ह-सद्

-और जो मुझसे जलन रखते है, उसके भी बुराई से पनाह मांगता हु |

Surah falaq in Arbi

  • ببِسْمِ ٱللَّهِ ٱلرَّحْمَٰنِ ٱلرَّحِيمِ
  • قُلْ أَعُوذُ بِرَبِّ ٱلْفَلَقِ
  • مِن شَرِّ مَا خَلَقَ
  • وَمِن شَرِّ غَاسِقٍ إِذَا وَقَبَ
  • وَمِن شَرِّ ٱلنَّفَّـٰثَـٰتِ فِى ٱلْعُقَدِ
  • وَمِن شَرِّ حَاسِدٍ إِذَا حَسَدَ

Surah falaq in English

  • Bismillahir rahmanir Rahim
  • Kul auju birbbil falaq
  • Min rasirr maa kha la k
  • W min sharir gasikin ijaa w kab
  • W min sharin nafasaati fil wu kad
  • W min sharir hasidin ija h sad

आपने क्या पढ़ा ?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने पढ़ा सूरह फलक हिंदी तर्जुमा के साथ (Surah falaq in hindi) तो उम्मीद करता हूँ,ये सुरह फलक आपको अच्छा लगा होगा, आप इसे सभी मुसलमान भाइयो के साथ शेयर करे और हमसे जुड़ने के लिए whatsapp से जुड़े |

ये भी पढ़े :-


दोस्तों को भेजे

Hello Friends My Name Is Arman And This Is My Site Surah In Hindi, In This Site You Will Get Islamic Gyan And Business Ideas Tips.


Leave a Comment