सूरह बक़राह कुराने माजिद का एक बहुत ही ताकतवर सूरह है, जितना ताकतवर यह सूरह है, उतना ही ताकतवर इसका आखिरी 2 आयते है, इसलिए आज हम Surah Baqarah Last 2 Ayat In Hindi जानेंगे |
सूरह बक़राह क्या है?
सूरह बक़राह कुरान कि दूसरी सूरह है, जिसको पढने कि काफी फ़ज़ीलत है, इसमें 286 आयत है, यह कुरान कि सबसे बड़ी सूरह है, जो करीब 2.5 पारे कि होती है, आज हम इसी सूरह बक़राह के आखरी 2 आयत के बारे में जाने वाले है |
सूरह बक़राह कि आखरी 2 आयात हिंदी में (Surah Baqarah Last 2 Ayat In Hindi)
आ – मनर्रसूलु बिमा उन्ज़ि – ल इलैहि मिर्रब्बिही वल्मुअ्मिनून , कुल्लुन् आम – न बिल्लाहि व मलाइ – कतिही व कुतुबिही व रूसुलिही , ला नुफ़र्रिकु बै – न अ – हदिम् मिर्रूसुलिही , व कालू समिअ़ना व अ – तअ्ना गुफ्रान – क रब्बना व इलैकल मसीर (285)
ला युकल्लिफुल्लाहु नफ्सन् इल्ला वुस्अहा , लहा मा क – सबत् व अलैहा मक्त – सबत , रब्बना ला तुआखिज्ना इन् –नसीना औ अख़्तअना , रब्बना व ला तहमिल् अलैना इस्रन् कमा हमल्तहू अलल्लजी – न मिन् कब्लिना , रब्बना व लातुहम्मिलना मा ला ताक – त लना बिही वअ्फु अन्ना , वग्फिर लना , वरहम्ना , अन् – त मौलाना फ़न्सुरना अलल् कौमिल काफ़िरीन (286)
सूरह बक़राह कि आखरी 2 आयात हिंदी तर्जुमा
आ – मनर्रसूलु बिमा उन्ज़ि – ल इलैहि मिर्रब्बिही वल्मुअ्मिनून , कुल्लुन् आम – न बिल्लाहि व मलाइ – कतिही व कुतुबिही व रूसुलिही , ला नुफ़र्रिकु बै – न अ – हदिम् मिर्रूसुलिही , व कालू समिअ़ना व अ – तअ्ना गुफ्रान – क रब्बना व इलैकल मसीर (285)
हमारे पैग़म्बर (मोहम्मद) जो कुछ उनपर उनके परवरदिगार की तरफ से नाज़िल किया गया है उस पर ईमान लाए और उनके (साथ) मोमिनीन भी (सबके) सब ख़ुदा और उसके फ़रिश्तों और उसकी किताबों और उसके रसूलों पर ईमान लाए (और कहते हैं कि) हम ख़ुदा के पैग़म्बरों में से किसी में तफ़रक़ा नहीं करते और कहने लगे ऐ हमारे परवरदिगार हमने (तेरा इरशाद) सुना
ला युकल्लिफुल्लाहु नफ्सन् इल्ला वुस्अहा , लहा मा क – सबत् व अलैहा मक्त – सबत , रब्बना ला तुआखिज्ना इन् –नसीना औ अख़्तअना , रब्बना व ला तहमिल् अलैना इस्रन् कमा हमल्तहू अलल्लजी – न मिन् कब्लिना , रब्बना व लातुहम्मिलना मा ला ताक – त लना बिही वअ्फु अन्ना , वग्फिर लना , वरहम्ना , अन् – त मौलाना फ़न्सुरना अलल् कौमिल काफ़िरीन (286)
और मान लिया परवरदिगार हमें तेरी ही मग़फ़िरत की (ख्वाहिश है) और तेरी ही तरफ़ लौट कर जाना है ख़ुदा किसी को उसकी ताक़त से ज्यादा तकलीफ़ नहीं देता उसने अच्छा काम किया तो अपने नफ़े के लिए और बुरा काम किया तो (उसका वबाल) उसी पर पडेग़ा ऐ हमारे परवरदिगार अगर हम भूल जाऐं या ग़लती करें तो हमारी गिरफ्त न कर ऐ हमारे परवरदिगार हम पर वैसा बोझ न डाल जैसा हमसे अगले लोगों पर बोझा डाला था, और ऐ हमारे परवरदिगार इतना बोझ जिसके उठाने की हमें ताक़त न हो हमसे न उठवा और हमारे कुसूरों से दरगुज़र कर और हमारे गुनाहों को बख्श दे और हम पर रहम फ़रमा तू ही हमारा मालिक है तू ही काफ़िरों के मुक़ाबले में हमारी मदद कर |
सूरह बक़राह कि आखरी 2 आयात इंगिलश में (Surah Baqarah Last 2 Ayat In English)
285- Aa Manrasulu Bima Unjila La Ilaihi Mirrabihim Walmuaaminun Kullun Aam Na Billahi W Malaikatihi Wa Kutubihi Wa Rasulihi Laa Nufriku Bai Na A Hadim Mirursulihi Wa Kaalu Samianna Wa A Tanaa Gufran Ka Rabbana W Ilaikal Masir
286- Laa Yukllifullahu Nafsan Illa Wusaha Lhaa Maa Ka Sabat W Aliaha Makt Sabat Rabbna Laa Tuaakhijnna In Sasina Au Akhtana Rabbna Wa La Tamila Alaina Isnn Kmaa Hamltahu Allji Na Min Kablina Rabbna W Laatuhammilna Maa Laa Taak Ta Lna Bihi Wafu Anna Wagfir Lnaa Warhamna An Ta Maulana Fansurana All Kaumil Karifin
सूरह बक़राह कि फ़ज़ीलत
- सूरह बक़राह कि आखरी 2 आयत रात को पढने से आपको तमाम मुस्किलो से हिफाजत होती है |
- सूरह बक़राह को पढने से घर से जिनात और शैतान भाग जाता है |
- एक हदीस ये भी है, कि सुरह बक़राह का तोड़ किसी जादूगर के पास भी नही है |
- सूरह बक़राह कुरान कि बुलंदी है |
- सूरह बक़राह पढने से आपके तमाम मुश्किले हल होती है |
आपने क्या सिखा?
दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा सूरह बक़राह कि आखरी 2 आयत हिंदी में ( Surah Baqarah Last 2 Ayat In Hindi) तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और हमसे जुड़ने के लिए whatsapp से जुड़े |
ये भी पढ़े :-
- रब्बना आतिना हिंदी में पढ़े
- अज़ान के बाद कि दुआ हिंदी में
- दुआ ए मासुरा हिंदी में
- सूरह फातिहा हिंदी में पढ़े
- सूरह अत तीन हिंदी में पढ़े
- 6 कलमा हिन्दी में पढ़े
- सोने से पहले कि दुआ