जब भी हम कही बाहर जाते है, तो हम अपने हिफाज़त के लिए अल्लाह व त्ल्लाह से दुआ करते है, और हम Safar Ki Dua In Hindi पढ़ते है, ताकि हमारा सफ़र अच्छा हो और हमे तमाम मुस्किलो से अल्लाह हिफाज़त करे, इसलिए दोस्तों मै आपको सफ़र कि दुआ हिंदी में बताने जा रहा हूँ |
सफ़र कि दुआ क्या है?
जो दुआ हम सफ़र में जाने से पहले पढ़ते है, ताकि आपको सफ़र में कोई मुस्किल ना आए उसे सफर कि दुआ कहते है, सफ़र कि दुआ पढने से आपकी सफर अछि होती है, और आपके सफ़र में कोई मुस्किल नही आता है |
सफ़र कि दुआ हिंदी में (Safar Ki Dua In Hindi)
- बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम
- “सुब्हानल्ल्जी सख्खर लना हज़ा वामा कुन्ना लहू मुकरिनीन, व इन्ना इला रब्बिना लमूनक्लिबून”
सफ़र कि दुआ हिंदी तर्जुमा (Safar Ki Dua In Hindi)
- बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम
- अल्लाह के नाम से जो रहमान व रहीम है
- “सुब्हानल्ल्जी सख्खर लना हज़ा वामा कुन्ना लहू मुकरिनीन, व इन्ना इला रब्बिना लमूनक्लिबून”
- पाक है, जिसने इस सवारी को हमारे काबू में कर दिया है, हालाँकि हम इसे अपने काबू में नही कर सकते, लेकिन हमे अपने रब कि ओर ही लौट कर जाना है |
सफ़र कि दुआ इंग्लिश में (Safar ki dua in english)
- Bismillahir Rahmanir Rahim
- “Subhanllji Sakhkar Lana Wja Wama Kunna Lahoo Mukrinin W Inna Ila Rbbina Lmunkalboon”
सफ़र कि दुआ अरबी में (Safar ki dua in english)
- بِسْمِ اللَّهِ الرَّحْمَنِ الرَّحِيم
- “.سُبْحَانَ الَّذِي سَخَّرَ لَنَا هَـٰذَا وَمَا كُنَّا لَهُ مُقْرِنِينَ وَإِنَّا إِلَىٰ رَبِّنَا لَمُنقَلِبُونَ “
सफ़र कि दुआ कि फ़ज़ीलत
- जो सख्स जुमेरात के दिन सफ़र करता है, उसे अच्छा माना जाता है |
- जो व्यक्ति सफ़र करने से पहले यह दुआ पढ़ते है, अल्लाह त्ल्लाह पूरी सफर में उसी हिफाज़त करता है |
- सफ़र में होने वाली तमाम घटनाओ से यह हमारी सुरक्षा करता है |
- यह दुआ पढने से फ़रिश्ते आपके आस पास रहते है |
- सल्लल लाहु अलैहि वसल्लम फरमाते है, सफर से निकलने से पहले 2 रिकात नफ्ल कि नमाज पढ़ ले |
सफर करते समय ध्यान रखने वाली बाते
- हमेशा किसी साथी के साथ सफर करे, अगर कोई नही है, तो कोशिश करे पूरी हिफाजत से सफ़र करे |
- हमेशा अपने समान का एक लिस्ट ले जाए ताकि आपका कोई समान छूटे ना |
- अनजान द्वारा दिए गये कोई भी चीज को ना खाए |
- मिशकात शरीफ के मुताबिक़ सुबह सवेरे सफर करना मुबारक है |
आपने क्या पढ़ा?
दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा सफ़र कि दुआ हिंदी में (Safar Ki Dua In Hindi) तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी, पोस्ट पसंद आई हो तो इसे शेयर करे और हमसे जुड़े रहने के लिए whatsapp से जुड़े |
ये भी पढ़े :-
- तरावीह कि दुआ हिंदी में
- सोने से पहले कि दुआ
- अज़ान के बाद कि दुआ हिंदी में
- सूरह कुरैश हिंदी में पढ़े
- रब्बना आतिना दुआ हिंदी में
- 6 कलमा हिन्दी में पढ़े
- नमाज़ पढने का तरीका जाने
“सफर की दुआ हिंदी में: यह दुआ एक सुनहरी राहत और आशीर्वाद है। अल्लाह हमारे सफर को आसान और सुरक्षित बनाए रखे, और हमें अच्छाई, तकवा और नेक काम दे। आमीन।