Nazar Ki Dua : हमारे समाज में आम तौर पर किसी बच्चे या किसी को नजर बहुत जल्दी लग जाती है, बहुत बार ऐसा होता है, हम कोई नया कपडा पहने या फिर कोई खुसी का माहौल बनाए तो हमे किसी न किसी का नजर जाती है, इसलिए दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम नजरे बद से बचने और उतारने कि दुआ जानेंगे |
नज़रे बद से बचने की दुआ ( Nazar Ki Dua)
- बिस्मिलाहहीर रहमानिर रहीम
- माशाअल्लाहु लाकुव्व-त- इल्ला बिल्लाह
नज़रे बद से बचने की दुआ हिंदी तर्जुमा ( Nazar Ki Dua In Hindi)
माशाअल्लाहु लाकुव्व-त- इल्ला बिल्लाह
अल्लाह जो चाहे कोई ताकत नहीं मगर अल्लाह की मदद से।
नजर उतारने कि दुआ (Nazar Ki Dua)
- बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम
- “अऊजूबि -कलिमातिल्लाहित्ताम्मती मिन कुल्ली शैतानिंव व् हाम्मतिंव व मिन कुल्लि अैनिल्लाम्मह”
नजर उतारने कि दुआ हिंदी तर्जुमा (Nazar Ki Dua)
“अऊजूबि -कलिमातिल्लाहित्ताम्मती मिन कुल्ली शैतानिंव व् हाम्मतिंव व मिन कुल्लि अैनिल्लाम्मह”
मैं अल्लाह के पूरे कलिमों के जरीए पनाह माँगता हूँ हर शैतान की बुराई से और हर तकलीफ देने वाले जानवर की बुराई से, और हर नज़र लगने वाली आँख की बुराई से।
नज़रे बद से बचने की दुआ इंग्लिश में
- Bismillahhir Rahmanir Rahim
- Mashaallahu Laakuwaat Illa Billah
नज़रे बद से बचने की दुआ अरबी में
مَا شَاءَ اللَّهُ لَا قُوَّةَ إِلَّا بِاللَّهِ
नजर उतारने कि दुआ इंग्लिश में
- Bismillahhir Rahmanir Rahim
- Aujubi Kalimatilahitaamati Min Kulli Shaitaaniw Wa Hammtiw W Min Kulli Ainillamma
नज़रे उतारने कि दुआ अरबी में
اَعُوذُ بِكَلِمَاتِ اللهِ التّامَّةِ مِنْ كُلِّ شَيْطَانٍ وَهَامَّةٍ وَ مِنْ كُلِّ عَيْنٍ لَّامَّةٍ
आपने क्या सिखा?
दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा नजर कि दुआ (Nazar Ki Dua) तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी , पोस्ट पसंद आई हो तो इसे शेयर करे और हमसे जुड़े रहने के लिए whatsapp से जुड़े |
ये भी पढ़े:-
- सफ़र कि दुआ जाने
- घर से निकलने कि दुआ जाने
- नमाज़ पढने का तरीका सीखे हिंदी में
- खाना खाने कि दुआ जाने
- पानी पिने कि दुआ जाने
- वजू करने का दुआ जाने
- 6 कलमा पढ़ना सीखे हिंदी में