लैलतुल कद्र कि दुआ हिंदी में | Laylatul Qadr Dua In Hindi

दोस्तों को भेजे

Laylatul Qadr Dua In Hindi:- जब रमजान का आखिरी हिस्सा आती है, तो इसी दिनों में जिब्रील अलैहिस्सलाम के द्वारा क़ुरान शरीफ की आयत प्यारे पैगंबर हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम पर नाजिल हुई थी। इसलिए इस रात को शब-ए-कद्र भी कहा जाता है। यह  21, 23, 25, 27, 29 में से किसी एक रात को मनाया जता है |

इस रात हम लैलतुल कद्र या शब् ए कद्र कि दुआ पढ़ते है, जो आज के इस पोस्ट में हम जानने वाले है तो चलिए जानते है |

laylatul-qadr-dua-in-hindi

लैलतुल कद्र कि दुआ हिंदी में (Laylatul Qadr Dua In Hindi)

बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम

अल्लाहुम्मा इंनका अफुव्वुन तुहिब्बुल अफवा फ’अफु अन्नी

लैलतुल कद्र कि दुआ हिंदी तर्जुमा (Laylatul Qadr Dua In Hindi)

अल्लाहुम्मा इंनका अफुव्वुन तुहिब्बुल अफवा फ’अफु अन्नी

ऐ मेरे अल्लाह तू माफ़ करने वाला है और माफ़ करना पसंद करता है, तो मुझे भी माफ़ कर दे |

लैलतुल कद्र कि दुआ इंग्लिश में (Laylatul Qadr Dua In English)

Bismillahir Rahmanir Rahim

Allahumma Innka Afuwwun Tuhibbul Afwa Fa Fu Anni

आपने क्या सिखा?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा लैलतुल कद्र कि दुआ हिंदी में (Laylatul Qadr Dua In Hindi) तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और हमसे जुड़े रहने के लिए whatsapp पर फॉलो करे |


दोस्तों को भेजे

Hello Friends My Name Is Arman And This Is My Site Surah In Hindi, In This Site You Will Get Islamic Gyan And Business Ideas Tips.


Leave a Comment