हर एक मुसलमान भाइयो को सारे कलमा याद होना काफी जरूरी है, कलमा 6 होता है, और यह 6 कलमा हम सब को याद करना काफी जरूरी है, जिन भाइयो को कलमा को अरबी में याद करने में दिक्कत होती है, उनके लिए आज मै 6 Kalma In Hindi लाया हूँ, जिससे आप आसानी से याद कर पाएंगे |
पहला कलमा तय्यब ( Pahla Kalma In Hindi)
“ला इलाहा इल्लाहू मुहम्मदुर रसुल्लाही”
La illaha illahu muhammdur rasullahi
पहला कलमा तय्यब कि हिंदी तर्जुमा
अल्लाह के सिवा कोई माबूद नही और हजरत मुहम्मद सललाहो अलैहि वसल्लम अल्लाह के रसूल है |
दूसरा कलमा शहादत (Dusra Kalma In Hindi)
“अशहदु अल्लाह इल्लाह इल्लाहू वह दहु ला शरी क लहू व अशदुहू अन्न मुहम्दन अब्दुहु व रसुलुहू”
Ashhadu allah illah illahu wah dahu laa shari ka lahu w ashdudu ann muhamadan abdudhu wa rsuluhu
दूसरा कलमा शहादत हिंदी तर्जुमा
मै गवाही देता हूँ, अल्लाह के सिवा कोई माबूद नही, वह अकेला है, और उसका कोई शरीक नही और मै गवाही देता हूँ, के हजरत मुहम्मद सललाहो अलैहि वसल्लम अल्लाह के नेक बन्दे और आखिरी रसूल है
तीसरा कलमा तमजीद (Tisra Kalma In Hindi)
“ सुबहानल्लाही वल हम्दु लिल्लाहि वाला इलाहा इल्ल्लाहू वल्लाहु अकबर वला हौल वला कुव्व्ता इल्ला बिल्लाहिल अलिय्यिल अजीम”
Subhaanllahi wal hamdu lillahi wala ilaha illahu wallahu akbar wala haul wala kuwwta illa billahil aliyyil ajil
तीसरा कलमा तमजीद हिंदी तर्जुमा
अल्लाह का जात हर ऐब से पाक और सारी तारीफे अल्लाह के लिए है, और अल्लाह के सिवा कोई इबादत के लायक नही है, अल्लाह सबसे बड़ा है, और ना किसी में न तो ताकत है न बल और अल्लाह में ही ताकत और बल है, जो बहुत मेहरबान निहायत रहम वाला है
चौथा कलमा तौहीद (Chautha Kalma In Hindi)
“ला इलाह इल्ललाहू वह्दहू ला शरीक लहू लहुल मुल्कु व लाहुल हम्दु युह्यी व युमितु वहुवा हय्युल ला यमुतु अबदन अब्दा जुल जलाली वल इकराम बिय्दिही हिल खैर वहुवा अल्ला कुल्लि शैइन कदीर”
La ilah illllahu wahdhu laa sharik lahu lahul mulku wa laahul hamdu yuhwi wa yumitu wahuwa laa yamutu abdan abda jul jallali wal ikram biyidahi hil khair wahuwa alla kulli shaiyin kadir
चौथा कलमा तौहीद हिंदी तर्जुमा
अल्लाह के सिवा कोई इबादत के लायक नही है, वह एक है, और उसका कोई बराबर नही है, जो कुछ है, उसी का है, जितने भी तारीफे है, सब अल्लाह के लिए है, वह जिन्दा करता है, वही मारता है, वह मौत से पाक है, वह बड़े जलाल और बुजुर्गी वाला है, अल्लाह के हाथ में हर तरफ कि भलाई है, और वह हर चीज पर कादीर है
पाचवां कलमा इस्तिग्फार (Pachwa Kalma In Hindi)
“अस्तगफिरुल्लाहा रब्बी मिन कुल्लि जम्बिन अज्न्ब्तुहू अमदन अव खता अन सिर्र्न अव अलानियतन व अतुबू अलैह मिनज जम्बिल लजी आलमू व मिनज जम्बिल लजी ला आलमू इन्नका अंता अल्लामुल गुयुबी व सतारिल उयूबी व गफ्फारिज जुनुबी वला हौला वला कुव्व्ता इल्ला बिल्लाहिल अलिय्यिल अजीम”
astagfirullha rabbi min kulli jambin ajanbtuhu amadan aw khata an sirran aw alaniyatan w atubu ilaih minaj jambil laji aalmu wa minaj jabmil laji wa aalmu innka anta allamul guyubi wa staril uyubi wa gaffarij junubi wala haula wala kuwwta illa billahil aliyyil ajim
पाचवां कलमा इस्तिग्फार हिंदी तर्जुमा
मै अपने परवरदिगार से अपने तमाम गुनाहों कि माफ़ी मांगता हूँ, जो मैंने जान बुझकर किये या भूल चुक में किये, छिप कर किये या खुलम खुलम किये, और तौबा करता हूँ, मै उस गुनाह से भी जो नहीं जानता या अल्लाह बेशक तू गैब कि बाते जानने वाला है, और एबो को छिपाने वाला है, और गुनाहों को बख्सने वाला है, हम में गुनाहों असे बचने और नेकी करने कि ताकत नही है, बेगैर अल्लाह के | जो बहुत बुलंदी वाला है |
छठा कलमा रद्दे कुफ्र (Chhatha Kalma In Hindi)
“अल्लाहुम्मा इन्नी उजुबिका मिन अन उशरिका बिका शय अव व आना आलमू बिही व अस्ताग्फिरुका लिमा ला आलमू बिही तुब्तु अन्हु व तबरातू मिनल कुफरी वश शिरकी वल किज्बी वल गिबती वल बिदआती वैन नामिमति वल फवाहिशी वल बुह्तानी वल मआसी कुल्लिहा व असल्म्तु व अकुलू ला इलाहा इल्ललाहू मुहम्मदुर र्सुलुल लाह”
allhumma inhi ujubika min an ushrika bika shay aw wa ana aalmu bihi wa astagfiruka lima la aalmu bihi tubtu anhu w tabratu minal kufri wash shirki wal kijbi wal gibti wal bidwati wan namimati wal fawahishi wal buhtani wal maaasi kulliha wa aslmtu wa akulu laa ilaha illlahu muhmmdur rasulul laah
छठा कलमा रद्दे कुफ्र कि हिंदी तर्जुमा
ऐ अल्लाह में तेरी पनाह मांगता हु, इस बात से कि मै किसी शेय को तेरा शरीक बनाऊ जान बुझ कर और बख्शीश मागता हूँ, तुझ से इस शिर्क कि जिसको में नही जानता और मैंने इससे तौबा कि और बेजार हुआ कुफ्र से और शिर्क से और झूठ से और गातिब से और तमाम गुनाहों से और मै इस्लाम लाया उअर में कहता हूँ, के अल्लाह के सिवा कोई इबादत के लायक नही और हजरत मुहम्मद सलाहों अलैहि वसलम के रसूल है
आपने क्या सिखा?
दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा 6 कलमा हिंदी में (Kalma In Hindi) तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और हमसे जुड़े जुड़े रहने के लिए whatsapp से जुड़े |
ये भी पढ़े:-
- 11 + दुरूद शरीफ हिंदी में पढ़े
- नमाज़ पढने का तरीका जाने
- फातिहा करने का तरीका हिंदी में जाने
- घर से निकलने कि दुआ हिंदी में जाने
- सफ़र कि दुआ हिंदी में
- आयतल कुर्सी हिंदी में
- सुरह फातिहा हिंदी में पढ़े
- कुरान कि 10 + सुरह हिंदी में
- खाना खाने कि दुआ हिंदी में