Ghusl Ki Dua :- दोस्तों बहुत से लोग ऐसे है, जो गुस्ल करने से पहले उनकी दुआ जानना चाहते है, वैसे गुस्ल करने के लिए कोई भी खास दुआ नही है, लेकिन नियत करना काफी जरूरी है, अगर आप नियत करते है, तो उसका सवाब जरुर मिलता है, इसलिए आज मै आपको गुस्ल कि नियत बताने वाला हु, साथ ही ये बताऊंगा आप कौन सी दुआ पढ़ सकते है |
गुस्ल करने कि नियत (Gusl Karne Ki Niyat)
जैसा आपको पता है दिल के इरादे को नियत कहते है, तो जब भी आप गुस्ल करने जाए तो आप अपने मन में यह सोचे आप किस काम के लिए गुस्ल कर रहे है, और आप इस प्रकार नियत कर सकते है |
“ऐ अल्लाह मै तेरे पाकी के लिए नमाज पढने के लिए गुस्ल कर रहा हूँ”
“ऐ अल्लाह मै काम पर जाने के लिए गुस्ल कर रहा हूँ, मेरी रोजी रोटी में बरक्कत फरमा “
गुस्ल करने कि दुआ (Ghusl Ki Dua)
गुस्ल करने से पहले आप “बिस्मिल्लाह” जरुर पढ़े साथ ही आप ये दुआ पढ़ सकते है |
“अल्लाहुम्मा इन्नी अस्लुका अल जन्नत वा अवजू बिका मिन अन नार”
गुस्ल कि दुआ हिंदी तर्जुमा (Ghusl Ki Dua)
बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम
“अल्लाहुम्मा इन्नी अस्लुका अल जन्नत वा अवजू बिका मिन अन नार”
तर्जुमा : या अल्लाह ! मैं आप से जन्नत मांगता हूँ और दोज़ख़ से आप की पनाह मागता हूँ |
गुस्ल कि दुआ इंग्लिश में (Ghusl Ki Dua)
Bismillahir Rahmanir Rahim
Allahumma Inni Asluka Al Jannta Wa Awju Bika Min An Nar
आपने क्या सिखा?
दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा गुस्ल करने कि दुआ (Ghusl Ki Dua) तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और हमसे जुड़े रहने के लिए whatsapp से जुड़े |
जरूरी दुवाए जो जानना चाहिए :-
- बुरी नजर से बचने कि दुआ
- आयतुल कुर्सी हिंदी में
- हर दर्द कि दुआ
- क़र्ज़ से छुटकारा दिलाने कि दुआ
- अज़ान के बाद कि दुआ
- खाना खाने से पहले कि दुआ
- पानी पिने कि दुआ
- सोने से पहले कि दुआ
- सफ़र कि दुआ
- वाशरूम जाने कि दुआ
- नींद ना आए तो ये दुआ पढ़े
- कुर्बानी कि दुआ
- घर में दाखिल होने कि दुआ
- वजू से पहले और बाद कि दुआ
- दुआ ए गंजुल अर्श
- बारिश होने कि दुआ
- मिटटी देने कि दुआ