जब भी हम घर में दाखिल होता है, तो हम Ghar Me Dakhil Hone Ki Dua पढ़ते है, ताकि बाहर कि बुरी शक्तियाँ बाहर ही रहे और घर में हम महफूज रहे इसलिए हम सब को घर में दाखिल होने कि दुआ याद रखना काफी जरूरी है, तो आज हम घर में दाखिल होने कि दुआ हिंदी में जानेगे तो चलिए शुरू करते है |
घर में दाखिल होने कि दुआ (Ghar Me Dakhil Hone Ki Dua)
- बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम
- “अल्लाहुम्म इन्नी असअलुक खैरल मौलजी व खैरल मखरजी बिस्मिल्लाही वलजना व बिस्मिल्लाही खरजना व अलल्लाही रब्बिना”
घर में दाखिल होने कि दुआ हिंदी तर्जुमा (Ghar Me Dakhil Hone Ki Dua)
बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम
अल्लाह के नाम से शुरू जो बेहद रहमत वाला है
“अल्लाहुम्म इन्नी असअलुक खैरल मौलजी व खैरल मखरजी बिस्मिल्लाही वलजना व बिस्मिल्लाही खरजना व अलल्लाही रब्बिना”
ऐ अल्लाह मै आप से घर के अंदर आने और घर से बाहर जाने कि खैर व बरकत का सवाल करता हूँ, हम अल्लाह के नाम के साथ ही घर में आते है, और अल्लाह के नाम के साथ ही घर से जाते है, अपने रब अल्लाह जल शानुहू पर ही हमारा भरोसा है
घर में दाखिल होने कि दुआ इंग्लिश में (Ghar Me Dakhil Hone Ki Dua in english)
- Bismillahhir rahmanir Rahim
- Allahumm inni asaluk khairal maulaji wa khairal makhraji bismillahi waljna wa bismllahi kharjna wa alllahi rabbina
घर में दाखिल होने कि दुआ कि फ़ज़ीलत
- जो सख्स घर में दाखिल होते वक्त यह दुआ पढता है, उसके घर में सब महफूज रहता है |
- अगर बाहर कोई बुरी शक्ति उसपर रहती है, तो वह घर में नही जाती है |
- घर में किसी प्रकार का कमी नही होता है |
- घर में खुसी का माहौल रहता है, और सब कुछ ठीक रहता है |
- अगर घर में कोई घटना होने वाली होती है, तो अल्लाह व त्ल्लाह उसे टाल देता है |
आपने क्या सिखा?
दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा घर में दाखिल होने कि दुआ (Ghar Me Dakhil Hone Ki Dua) तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा , पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और हमसे जुड़े रहने के लिए whatsapp पर क्लिक करे |
ये भी पढ़े:-
- घर से निकलने कि दुआ हिंदी में
- वजू बनाने कि दुआ हिंदी में
- पानी पिने कि दुआ
- खाना खाने कि दुआ
- सफर कि दुआ हिंदी में
- 11+ दरूद सरीफ हिंदी में पढ़े