दुआ ए कुनूत हिंदी में | Dua E Qunoot In Hindi

दोस्तों को भेजे

ईशा के नमाज के बाद हम वित्र कि नमाज पढ़ते है, बहुत सारे लोगो को वित्र कि नमाज पढने के दिक्कत होती है, क्योकि उनको Dua E Qunoot In Hindi याद नही होता है, इसलिए आज मै हिंदी और इंग्लिश में दुआ ए कुनूत को पढ़ना सिखाऊंगा तो चलिए जानते है |

दुआ ए कुनूत क्या है?

ईशा के नमाज़ के बाद 3 रिकात वित्र कि नमाज पढ़ी जाती है, उसी वित्र के नमाज के तीसरी रिकात में दुआ ए कुनूत पढ़ी जाती है, यह वित्र के नमाज़ के लिए एक अहम् दुआ है, जिसे हर नमाज़ी को याद रखना जरूरी है |

दुआ ए कुनूत हिंदी में | Dua E Qunoot In Hindi

  • बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम
  • अल्लाहुम्मा इन्ना नस्त-इनुका
  • व नस्तग फिरुका व नु मिनू बिका
  • व नतवक्क्लू अलैक व नुस्नी अलैकल खैर
  • व नाश कुरुका व ला नक्फुरुक..
  • व नखल ऊ व नतरुकू मय्य फ्जुरुक..
  • अल्लाहुमा इय्याका नाबुदु व लका नुसल्ली
  • व नस्जुदु व इलैक नसआ व नाह फिदु व नर्जू
  • रहमत क व नख्षा अजा व क
  • इन्ना अजाबका बिल कुफ्फारी मुलहिक  
dua-e-qunoot-in-hindi
dua-e-qunoot-in-hindi

दुआ ए कुनूत का हिंदी तर्जुमा

ऐ अल्लाह हम आप से मदद चाहते है, और आप से माफ़ी मांगते है, और आप पर ही ईमान लाते है, और  आप पर भरोसा रखते है, और आपकी बहुत तारीफ करते है, और आपका सुकर अदा करते है, ना सुकरी नही करते और अलग करते है,  और उस सख्स को छोड़ते है, जो आपसे ना फ़रमानी करते है |

ऐ अल्लाह हम आपका इबादत करते है, और आपके लिए नमाज़ पढ़ते है, और सजदा करते है, और आपकी तरफ दौड़ते है, और आपकी खिदमत के लिए हाजिर होते है, और आपकी रहमत के हक़दार है, और आपके आजाब से डरते है, और बेशक आपका आजाब काफिरों को पहुचने वाला है |

dua-e-qunoot-hindi-tarjuma
dua-e-qunoot-hindi-tarjuma

दुआ ए कुनूत इंग्लिश में | Dua E Qunoot In English

  • Bismillahir Rhamanir Rahim
  • Allahumma Inna Nast Inuka
  • W Nastg Firuka W Nu Minu Bika
  • W Natwklu Alika W Nusni Alaikal Khair
  • W Nash Kuruka W La Nakfuruka
  • W Nakhal Oo W Natruki Mayy Fajuruk
  • Allahumma Iyyaka Nabudu W Laka Nuslli W Nasjudu
  • W Ilaik Nasaa W Naah Fudu W Narju
  • Rahmat K W Nakhsha Ajja W Ka
  • Inna Ajabkaa Bil Kufkari Mulhik
dua-e-qunoot-in-english
dua-e-qunoot-in-english

दुआ-ए-क़ुनूत अरबी में

اَللَّهُمَّ إنا نَسْتَعِينُكَ وَنَسْتَغْفِرُكَ وَنُؤْمِنُ بِكَ وَنَتَوَكَّلُ عَلَيْكَ وَنُثْنِئْ عَلَيْكَ الخَيْرَ

وَنَشْكُرُكَ وَلَا نَكْفُرُكَ وَنَخْلَعُ وَنَتْرُكُ مَنْ ئَّفْجُرُكَ

اَللَّهُمَّ إِيَّاكَ نَعْبُدُ وَلَكَ نُصَلِّئ وَنَسْجُدُ وَإِلَيْكَ نَسْعأئ وَنَحْفِدُ وَنَرْجُو.

رَحْمَتَكَ وَنَخْشآئ عَذَابَكَ إِنَّ عَذَابَكَ بِالكُفَّارِ مُلْحَقٌ

दुआ-ए-क़ुनूत कि फ़ज़ीलत .

  • दुआ-ए-क़ुनूत को वित्र के नमाज के समय पढ़ा जाता है |
  • वित्र के नमाज में इसको पढ़ना वाजिब है
  • दुआ-ए-क़ुनूत पढने से नमाज कबूल होती है |
  • इससे हमारी तमाम परेशानिया दूर होती है |
  • दुआ-ए-क़ुनूत पढने या सुनने वाले का हर काम बन जाता है |
  • यह पढने से आपके घर में रहमत व बरकत होती है |

दुआ-ए-क़ुनूत के जगह कौन सा दुआ पढ़े

वित्र का नमाज में Dua E Qunoot In Hindi पढ़ना सुनत होता है, लेकिन बहुत सारे दोस्तों को दुआ ए  कुनूत याद नही होता है, तो उस समय आप रबना अतैना फी दुनिया पढ़ सकते है, लेकिन आपको कुनूत याद करना जरूरी होता है |

आपने क्या पढ़ा?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा दुआ ए कुनूत हिंदी में (Dua E Qunoot In Hindi) तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और हमसे जुड़े रहने के लिए whatsapp पर क्लिक करे |

ये भी पढ़े :-


दोस्तों को भेजे

Hello Friends My Name Is Arman And This Is My Site Surah In Hindi, In This Site You Will Get Islamic Gyan And Business Ideas Tips.


Leave a Comment