दुआ ए निष्फ शाबान हिंदी में | Dua E Nisf Shaban In Hindi

दोस्तों को भेजे

Dua E Nisf Shaban In Hindi :- यह दुआ बड़ी रहमत व करम वाली है, यह दुआ सबान के महिना के लिए बनाया गया है, जिससे कि हमे बड़ी फायदे होते है, लेकिन आप इस दुआ को कभी भी पढ़ सकते है, जिससे आपके घर कि दिक्कते दूर हो |

dua-e-nisf-shaban-in-hindi

दुआ ए निष्फ शाबान हिंदी में | Dua E Nisf Shaban In Hindi

बिस्मिल्लाह हिर्रहमान निर्रहिम

अल्लाहुम्मा या जल मन्नि व ला युमन्नु अलैहि

या जल जलालि वल इकराम या जत तवली वल इनआम

ला इल्लाहा इल्ला अंता जहरूल्लाजिना

व जारूल मुस्तजिरीना व अमानुल खाइफिना

अल्लाहुम्मा इन कुन्ता कतब तनी

इन्दका फी उम्मिल किताबि शकीय्यन अव महरूमन

अव मतरूदन अव मुकत्तरन अलय्या फिर्रिज्कि ,

फम्हु अल्लाहुम्मा बि फदलिका शकावती व

हिरमानी व तर्दी वक तितारा रिज्की,

व असबितनी इन्दका फि उम्मिल किताबि

सईदम मरजूकम मुवफ्फकल लिल खैराति

फ इन्नका कुल्ता व कौलुकल हक्कु

फी किताबिकल मुनज्जलि

अला लिसानि नबिय्यिकल मुरसल‌ ,

यम्हुल्लाहु मा यशाउ व युस्बितु व इन्दहू उम्मुल किताबि

इल्लाहि बित्तजल्लि यिल अअजम

फी लैलतिन्निस्फे मिन शहरि शअबानल मुकर्रम अल्लती

युफ रकू फीहा कुल्लु अमरिन हकीमिंव व युबरमु,

अन तकशिफा अन्ना मिनल बलाइ वल बलवाइ मा नअलमु

वमा ला नअलम, व अन्ता बिही अअलम

इन्नका अन्तल अअज्जुल अकरम

व सल्लल्लाहो तआला अला सय्यिदिना मुहम्मदिंव

व अला आलिही व अस्हाबिही वसल्लम,

वल हम्दु लिल्लाहि रब्बिल आलमीन

दुआ ए निष्फ शाबान हिंदी तर्जुमा | Dua E Nisf Shaban In Hindi

अल्लाह के नाम से शुरू जो बहुत मेहरबान रहमत वाला,

ऐ अल्लाह ऐ एहसान करने वाले कि जिस पर एहसान नहीं किया जाता ऐ बड़ी शानो शौकत वाले।

ऐ फज्लो इनआम वाले तेरे सिवा कोई मा’बुद नहीं तू परेशान हालो का मददगार पनाह मांगने वालो को पनाह और खौफजदो को आमान देने वाला है।

ऐ अल्लाह अगर तु अपने यहां उम्मुल किताब में मुझे शकी बद बख्त महरूम धुत्कारा हुआ और रिज्क में तंगी दिया हुआ लिख चुका हो तो ऐ अल्लाह अपने फज्ल से मेरी बद बख्ती‌ महरूमी जिल्लत और रिज्क की तंगी को मिटा दे।

और अपने पास उम्मुल किताब में मुझे खुश बख्त रिज्क दिया हुआ और भलाइयों की तौफिक दिया हुआ सब्त तहरीर फरमा दे।

कि तुने ही मेरी नाजिल की हुई किताब में तेरे ही भेजे हुए नबी सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम की जबान पर फरमाया और तेरा फरमाना हक है कि अल्लाह जो चाहे मिटाता है और साबित करता है और असल लिखा हुआ उसी के पास है।

खुदाया अल्लाह तजल्लिये आज़म के वसीले से जो निस्फे शाबानुल मुकर्रम की रात में है कि जिस में बांट दिया जाता है जो हिकमत वाला काम और अटल कर दिया जाता है।

या अल्लाह मुसिबतो और रंजिशो को हम से दुर फरमा कि जिन्हें हम जानते या नहीं भी जानते जब की तु इन्हें सब से ज्यादा जानने वाला है।

बेशक तू सब से बढ़ कर अजीज और इज्जत वाला है अल्लाह हमारे सरदार मुहम्मद सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम पर और आप सल्लल्लाहु तआला अलैहि वसल्लम के आलो अस्हाब पर दुरूदो सलाम भेजे सब खुबियां सब जहानो के पालने वाले अल्लाह के लिए है।

आपने क्या सिखा?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा दुआ ए निष्फ शाबान (Dua E Nisf Shaban In Hindi) तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और हमसे जुड़े रहने के लिए whatsapp पर फॉलो करे |


दोस्तों को भेजे

Hello Friends My Name Is Arman And This Is My Site Surah In Hindi, In This Site You Will Get Islamic Gyan And Business Ideas Tips.


Leave a Comment