Dard Ki Dua:- कई दफा होता है, जब हमारे शरीर के किसी हिस्से में दर्द होता है, और तमाम दवाईयों लेने के बाद भी वह दर्द आराम नही होता है, तो इसलिए आज मै आपके लिए लाया हु एक ऐसी दुआ जो आप दर्द के समय पढ़ सकते है, और अल्लाह व त्ल्लाह आपको उससे सिफ़ा दिलाएगा |
दर्द कि दुआ (Dard Ki Dua)
जिस जगह पर दर्द है, वहाँ अपना सीधा (दाहिना) हाथ रखकर यह दुआ पढ़े :-
बिस्मिल्लाह 3 बार
औजुबिल्लाही व कुद्रितीही मिन शरीर माँ अजिद व उहाजिर (7 बार)
दर्द कि दुआ हिंदी तर्जुमा (Dard Ki Dua)
बिस्मिल्लाह
औजुबिल्लाही व कुद्रितीही मिन शरीर माँ अजिद व उहाजिर
अल्लाह के नाम से शुरू | मै पनाह मांगता हूँ अल्लाह कि और उस कि कुदरत कि इस बुराई से जिस को मै पाता हूँ और जिस से मै डरता हूँ |
दर्द कि दुआ इंग्लिश में (Dard Ki Dua)
Bismillah
Aujubillahi Wa Kudritihi Min Sharir Maan Ajid Wa Uhajir
बीमारी और गम कि हालत में पढने कि दुआ
ला इलाह इल्ला अंत सुबहान क इनी कुंतुमिनज जालिमिन
अन्नी मस्सनियज जुरु व अन्त अरहमुर राहिमिन
अल्लाहु अल्लाहु रब्बी ला उश्रीकु बिही शैआ (सहीह)
या हय्यु या कय्यूम बी रहमति क अस्तगीस (हसन)
ह्स्बुनल्लाहू व निअमल वकील अ-ललाही तवक्क्लना (सहीह)
अल्लाहुम्म रहमत क अर्जु फला तकिलनी इल्ला नफ्सी तर फ त ऐनीन वअस्लिह ली शअनि कुल्ल्हू ल इलाहा इल्ला अन्त (हसन)
बीमारी के हालत में पढने वाली दुआ हिंदी तर्जुमा
ला इलाह इल्ला अंत सुबहान क इनी कुंतुमिनज जालिमिन
तेर सिवा कोई इबादत के लायक नही तू पाक है बेशक मै जालिमो में से हु |
अन्नी मस्सनियज जुरु व अन्त अरहमुर राहिमिन
बेशक मुझे तकलीफ पहुंची है, और तू रहम करने वालो से ज्यादा रहम करने वाला है |
अल्लाहु अल्लाहु रब्बी ला उश्रीकु बिही शैआ (सहीह)
अल्लाह अल्लाह मेरा रब है, मै उस के साथ किसी चीज को शरीक नही करता |
या हय्यु या कय्यूम बी रहमति क अस्तगीस (हसन)
ऐ जींदह ऐ कायम रखने वाले मै तेरी रहमत से मदद मांगता हु |
ह्स्बुनल्लाहू व निअमल वकील अ-ललाही तवक्क्लना (सहीह)
हम को अल्लाह काफी है और वह अच्छा वकील है हमने अल्लाह पर भरोसा किया है |
अल्लाहुम्म रहमत क अर्जु फला तकिलनी इल्ला नफ्सी तर फ त ऐनीन वअस्लिह ली शअनि कुल्ल्हू ल इलाहा इल्ला अन्त (हसन)
ऐ अल्लाह मै तेरी रहमत कि उम्मीद करता हूँ, पस पर मुझे आँख झपकने तक भी मेरे नफस के हवाले न करना और मेरे हर मामले को ठीक कर दे तेरे सिवा कोई इबादत के लायक नही |
आपने क्या सिखा?
दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा हर दर्द कि दुआ (Dard Ki Dua) तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और हमसे जुड़े रहने के लिए whatsapp से जुड़े |
ये भी पढ़े:-
- बुरी नजर से बचने कि दुआ
- आयतुल कुर्सी हिंदी में
- क़र्ज़ से छुटकारा दिलाने कि दुआ
- अज़ान के बाद कि दुआ
- खाना खाने से पहले कि दुआ
- पानी पिने कि दुआ
- सोने से पहले कि दुआ
- सफ़र कि दुआ
- वाशरूम जाने कि दुआ
- नींद ना आए तो ये दुआ पढ़े
- कुर्बानी कि दुआ
- घर में दाखिल होने कि दुआ
- वजू से पहले और बाद कि दुआ
- दुआ ए गंजुल अर्श
- बारिश होने कि दुआ
- मिटटी देने कि दुआ