बारिश होने कि दुआ जाने | Barish ki Dua

दोस्तों को भेजे

Barish ki Dua: आज के इस भयंकर गर्मी में हम सब बारिश के लिए तरस रहे है, गर्मी इतना ज्यादा हो गया है, कि हम सब कि जान का आफत आ गया है, इस समय हम बारिश होने कि दुआ कर रहे है, तो इसलिए आज के इस पोस्ट में मै आपको बारिश होने कि दुआ के बारे में बारे में बताने वाला हूँ |

barish-ki-dua
barish-ki-dua

बारिश मांगने कि दुआ (Barish ki Dua)

  • बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम
  • अलाहुम्मस्किना, अलाहुम्मस्किना, अलाहुम्मस्किना,
  • अलाहुम्म अगिरना, अलाहुम्म अगिरना, अलाहुम्म अगिरना,
  • अलाहुम्मस्कि इबादक, वा बहाइमक, वन्शुर रहमतक, व-अह यी बी ल द कल मय्यित (हसन)
  • अलाहुम्मस्किना, गैसम मुगीसम मरीअम, मरीअन, नाफीअन, गैर-जार-रिन, आजिलन गे-र आजील (सहीह)

बारिश मांगने कि दुआ हिंदी तर्जुमा (Barish ki Dua)

ऐ अल्लाह, हमे पिला ! ऐ अल्लाह, हमे पिला ! ऐ अल्लाह, हमे पिला !

ऐ अल्लाह, हम पर बरसात भेज ! ऐ अल्लाह, हम पर बरसात भेज ! ऐ अल्लाह, हम पर बरसात भेज !

ऐ अल्लाह अपने बन्दों को पिला, और अपने जानवरों को और अपनी रहमत को फैला दे, और अपने मुर्दा शहर को जिन्दा कर दे |

ऐ अल्लाह, हमें पिला ऐसी बारिश से जो खुशगवार और खूब होने वाली हो, जो नफा देने वाली हो, नुकसान पहुचाने वाली ना हो, जल्दी आने वाली हो और दे करने वाली न हो |

बारिश देखकर पढ़ी जाने वाली दुआ (Barish ki Dua)

अल्लाहुम्म सय्यिबन नाफिया

तर्जुमा:- ऐ अल्लाह, नफा देने वाली बारिश बरसा

अल्लाहुम्म सय्यिबन हानिया

तर्जुमा:- ऐ अल्लाह! बरकत वाली खूब बारिश बरसा

barish-ki-bad-ki-dua
barish-ki-bad-ki-dua

बारिश कि बाद कि दुआ

मु-तिरना बी फ़जलील्लाही व-रहमतिह

तर्जुमा:- हम पर अल्लाह के फज्ल और उस कि रहमत से बारिश हुई

बारिश मांगने कि दुआ इंग्लिश में (Barish ki Dua in english)

  • Bislmillahir rahmanir Rahim
  • Allahummskina, Allahummskina, Allahummskina
  • Allahum agirna, Allahum agirna, Allahum agirna
  • Allhummsik ibadak wa bhaimak wanshur rahmatk w ah yi ba la da kal mayyit
  • Allahummskina gaisam mugisam mayiam mayian nafian gair jar rin aajilan gai ra aajil

आपने क्या सिखा?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा बारिश होने कि दुआ (Barish ki Dua) तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और हमसे जुड़े रहने के लिए whatsapp पर क्लिक करे |

ये भी पढ़े:-


दोस्तों को भेजे

Hello Friends My Name Is Arman And This Is My Site Surah In Hindi, In This Site You Will Get Islamic Gyan And Business Ideas Tips.


Leave a Comment