अज़ान कैसे दे- अज़ान का तरीका | Azan Ka Tarika

दोस्तों को भेजे

Azan Ka Tarika :- अज़ान सारे मुसलमानों को यह ज्ञात कराता है, कि अब नमाज़ का समय हो गया है, आप दुनिया के सारे काम को छोड़कर अब नमाज कि तैयारी करे, दिन में 5 दफा अज़ान होता है, जिससे हमें यह पता चलता है, कि नमाज का समय हो गया है, इसलिए दोस्तों आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे अज़ान कैसे दे यानी अज़ान का तरीका |

अज़ान का तरीका (Azan Ka Tarika)

  • अल्लाहु अकबर अल्लाहु अकबर
  • अल्लाहु अकबर अल्लाहु अकबर
  • अश हदू अल्ला इल्लाहा इल्लल्लाह
  • अश हदू अल्ला इल्लाहा इल्लल्लाह
  • अश हदू अन्ना मुहम्मदर रसूलुल्लाह
  • अश हदू अन्ना मुहम्म्द्र रसुलुल्लाह
  • ह्यय अलस्स्ल्लाह
  • ह्यय अलस्सलाह
  • ह़य्य ‘अलल्फला हह़य्य ‘अलल्फलाह
  • अल्लाहु अकबर अल्लाहु अकबर ला-इलाहा इल्लल्लाह
azan-ka-tarika

अज़ान का हिंदी तर्जुमा

अल्लाह सब से बड़ा है

मै यह गवाही देता हूँ, अल्लाह के सिवा कोई और इबादत के लायक नही है

मै यह गवाही देता हूँ मुहम्मद (सल्लूअलैहि व सलम) अल्लाह के रसूल है

आओ इबादत कि ओर

आओ सफलता कि ओर

अल्लाह सब से बड़ा है, और अल्लाह के सिवा कोई और इबादत के लायक नही है |

अज़ान के बाद कि दुआ (Azan Ke Baad Ki Dua)

बिस्मिल्लाहिर रहमानिर रहीम “अल्लाहुम्मा रब्बा हाजिहिद दावती त तामती वास्स्लातिल कयिमती आती मुहम्म्दानिल वासिलता वल फजिलता वदरजतल रफ़ीअता वब असहू मकाम्म महमूदा निल्ल्जी व अतहू वर जुकना शफाअ तहू यौमल कियामती इन्नका ला तुखली फुल मियाद”

अज़ान से पहले ध्यान देने वाली बाते

  • आपका शरीर पाक होनी चाहिए
  • आपका मुह काबा शरीफ के तरफ होनी चाहिए
  • अज़ान का नियत करे
  • कानो को ढके

अज़ान के वक्त ध्यान देने वाली बाते

  • अज़ान के वक्त दुनिया कि सारी बातचीत बन कर देनी चाहिए
  • अज़ान के वक्त आपको मोबाइल या टीवी नही देखनी चाहिए |
  • अज़ान के वक्त हमे कुरआन कि तिलावत भी रोक देनी चाहिए |
  • अगर आप अज़ान के वक्त बात करते है, तो आपको कयामत के दिन सजा मिलेगी
azan-ka-tarika

आपने क्या सिखा?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में हमने सिखा अज़ान का तरीका (Azan Ka Tarika) तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और हमसे जुड़े रहने के लिए whatsapp पर फॉलो करे |

ये भी पढ़े:-


दोस्तों को भेजे

Hello Friends My Name Is Arman And This Is My Site Surah In Hindi, In This Site You Will Get Islamic Gyan And Business Ideas Tips.


Leave a Comment