अत्ताहियात लिलाही हिंदी में पढ़े | Attahiyat Lillahi surah in hindi

दोस्तों को भेजे

नमाज पढने के दौरान हम बहुत सारे सुरह को पढ़ते है, जिसमे से एक सुरह Attahiyat Lillahi surah in hindi भी है, जिसके बिना नमाज अधुरा है, हम सब मुसलमान भाई नमाज पढने के समय इसे पढ़ते है, तो आज अत्ताहियात लिलाही हिंदी में पढ़ना सीखेंगे |

अत्ताहियात लिलाही सुरह क्या है?

अत्ताहियात लिलाही नमाज पढने के दौरान पढ़े जाने वाला एक सूरह है, जो हम सब नमाज के दौरान पढ़ते है, अत्ताहियात असल में अल्लाह और उसके रसूल का एक गुफ्तगू है,तो चलिए इसे हिंदी में पढ़ना सीखते है |

अत्ताहियात लिलाही सुरह कब पढ़ा जाता है?

अत्ताहियात लिलाही सुरह को नमाज के दौरान पढ़ते है, अगर आप दो रिकात का नमाज अदा करते है, तो दुसरे सजदे के बाद अत्ताहियात लिलाही पढ़ते है, अगर आप तिन रिकात नमाज पढ़ते है, तो आप दो सजदे के बाद अत्ताहियात लिलाही पढ़ते है |

अत्ताहियात लिलाही हिंदी में (Attahiyat Lillahi surah in hindi)

  • बिस्मिल्लाहिर्र रहमानीर रहीम
  • अत्तहिय्यातू लिल्लाहि अस्स्लावातु, वत्तय्यीबात
  • अस्सलामु अलैका अय्युहन-नबिय्यु व रहमतुल्लाहि व बरकातुहू
  • अस्सलामु अलैना व अला इब्दिल्लाहिस-सालिहीं
  • अश-हदू अं-ला इलाहा इल्ललाहू व अश-हदू अन्ना मुहम्मदन अब्दुहु व रसुलुहू
attahiyat-lillahi-surah-in-hindi
Attahiyat Lillahi surah in hndi

अत्ताहियात लिलाही इंग्लिश में (Attahiyat Lillahi surah in English)

  • Bismillahir rahmanir Rahim
  • Atthiyatu lillahi asslaawatu wtyibat
  • Asslamu aliaka ayyuhan nabiyu w rahamtullahi w barkatuhu
  • Asslamu Alaina w ala ibdillahis saalihin
  • Ash hadu an laa ilaha ilallaahu W ash hadu anna muhmmdan abduhu w rsulahu
attahiyat-lillahi-surah-in-english
Attahiyat Lillahi surah in english

अत्ताहियात लिलाही अरबी में (Attahiyat Lillahi surah in Arbi)

  • ببِسْمِ ٱللَّهِ ٱلرَّحْمَٰنِ ٱلرَّحِيمِ
  • التَّحِيَّاتُ لِلَّهِ وَالصَّلَوَاتُ وَالطَّيِّبَاتُ،
  •  السَّلاَمُ عَلَيْكَ أَيُّهَا النَّبِيُّ وَرَحْمَةُ اللَّهِ وَبَرَكَاتُهُ،
  •  السَّلاَمُ عَلَيْنَا وَعَلَى عِبَادِ اللَّهِ الصَّالِحِينَ،
  •  أَشْهَدُ أَنْ لاَ إِلَهَ إِلاَّ اللَّهُ وَأَشْهَدُ أَنَّ مُحَمَّدًا عَبْدُهُ وَرَسُولُهُ
attahiyat-lillahi-surah-in-arbi
Attahiyat Lillahi surah in Arbi

अत्ताहियात लिलाही का हिंदी तर्जुमा (Hindi translation of Attahiyat Lillahi)

अलाह के नाम पर जो काफी रहमान और रहीम है

सारे सलाम और सारी नमाज अल्लाह के लिए है, और सारी अच्छाई भी

सलामती हो तुम पर या नबी, तुम पर रहमत और बरकत हो

सलामती हो हम पर और अलाह के नेक बन्दों पर यह गौर करो

हम गवाही देते है, कि अल्लाह के सिवा कोई इबादत के लायक नही है और अहम गवाही देते है, हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैही वस्सल्लम अल्लाह के नेक बन्दों और रसूल है |

अत्ताहियात लिलाही का वजूद कैसे हुआ ?

अत्ताहियात एक काफी अहम् दुआ है, जो हर नमाज में पढ़ते है, वह एक असल में अलाह और उसके रसूल के बिच का एक गुफ्तगू है, जब हमारे नबी हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैही वस्सल्लम अलाह से मुलाकात के लिए हाजिर हुए और उन्ही के बिच के बात चित का यह दुआ है |

असल में हम अल्लाह को सलाम नही कर सकते है, क्योकि सारा सलामती अल्लाह के लिए ही है इसलिए सल्लल्लाहु अलैही वस्सल्लम ने फ़रमाया “अत्तहिय्यातू लिल्लाहि अस्स्लावातु, वत्तय्यीबात” यानी “सारे सलाम और सारी नमाज अल्लाह के लिए है, और सारी अच्छाई भी”

इसपर अल्लाह ने जवाब दिया “अस्सलामु अलैका अय्युहन-नबिय्यु व रहमतुल्लाहि व बरकातुहू” यानी सलामती हो तुम पर या नबी, तुम पर रहमत और बरकत हो

फिर हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैही वस्सल्लम ने फ़रमाया “ अस्सलामु अलैना व अला इब्दिल्लाहिस-सालिहीं” यानी सलामती हो हम पर और अलाह के नेक बन्दों पर यह गौर करो

यह सब सुनकर सारे फरिस्तो ने कहा “अश-हदू अं-ला इलाहा इल्ललाहू व अश-हदू अन्ना मुहम्मदन अब्दुहु व रसुलुहू” यानि हम गवाही देते है, कि अल्लाह के सिवा कोई इबादत के लायक नही है और अहम गवाही देते है, हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैही वस्सल्लम अल्लाह के नेक बन्दों और रसूल है |

आपने क्या पढ़ा?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने पढ़ा अत्ताहियात लिलाही हिंदी में (Attahiyat Lillahi surah in hindi) तो उम्मीद करता हूँ, दोस्तों आपको ये पोस्ट पसंद आया होगा, अगर पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों को शेयर करे, और हमसे जुड़े रहने के लिए whatsapp से जुड़े |

ये भी पढ़े :-

आपके सवालात:-

Q. अत्ताहियात लिलाही क्या है?

उतर:- अत्ताहियात लिलाही एक गुफ्तगू है, जो अल्लाह और हमारे नबी हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैही वस्सल्लम के बिच का है |

Q. अत्ताहियात लिलाही कब पढ़ते है?

अत्ताहियात लिलाही को हम नमाज पढ़ते समय पढ़ते है |


दोस्तों को भेजे

Hello Friends My Name Is Arman And This Is My Site Surah In Hindi, In This Site You Will Get Islamic Gyan And Business Ideas Tips.


Leave a Comment