Astaghfar Dua In Hindi:- हमारे अल्लाह त्ल्लाह अपने बन्दों के लिए इतना मेहरबान है, कि वो हर एक चीज के लिए दुआए बख्सी है, चाहे छोटी गलती हो या बड़ी बहुत सारे गलती माफ़ कर दी जाती है, जब भी हम गलती करते है, तो हमारे मुह से एक शब्द निकलता है “अस्तगफिरूल्ला” इसका मतलब होता है “मैं खुदा से अपने किए गए सभी गुनाहों की माफी मांगता/मांगती हूं |
अस्तगफार कि दुआ (Astaghfar Dua In Hindi)
बिस्मिल्लाह्हिर रहमानिर रहीम
“अस्तग़फिरुल्लाह अल लजी ला इल्ला हुवा अल हय्युल कय्यूम व अतुबू इलैह“
अस्तगफार कि दुआ कि हिंदी तर्जुमा (Astaghfar Dua In Hindi)
“अस्तग़फिरुल्लाह अल लजी ला इल्ला हुवा अल हय्युल कय्यूम व अतुबू इलैह“
मै अल्लाह से अपने सारे गुनाहों कि माफ़ी मांगता हूँ, जिसके सिवा कोई इबादत के लायक नही, जो जिन्दा और हमेशा रहने वाला है और उसी के तरफ मै तौबा करता हूँ |
अस्तगफार कि दुआ अंग्रेजी में (Astaghfar Dua In English)
Bismillahir rahmanir Rahim
Astagfirullah al laji laa illa huwa al hayyul kayum w atubu ilaih
आपने क्या सिखा?
दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने पढ़ा गलती माफ़ी (अस्तगफार) कि दुआ (Astaghfar Dua In Hindi) तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और हमसे जुड़े रहने के लिए whatsapp पर फॉलो करे |
जरूरी दुवाए जो जानना चाहिए :-
- दुआ ए निष्फ शाबान हिंदी में
- बुरी नजर से बचने कि दुआ
- आयतुल कुर्सी हिंदी में
- हर दर्द कि दुआ
- क़र्ज़ से छुटकारा दिलाने कि दुआ
- अज़ान के बाद कि दुआ
- खाना खाने से पहले कि दुआ
- पानी पिने कि दुआ
- सोने से पहले कि दुआ
- सफ़र कि दुआ
- वाशरूम जाने कि दुआ
- नींद ना आए तो ये दुआ पढ़े
- कुर्बानी कि दुआ
- घर में दाखिल होने कि दुआ
- वजू से पहले और बाद कि दुआ
- दुआ ए गंजुल अर्श
- बारिश होने कि दुआ
- मिटटी देने कि दुआ