Wazu Ki Dua In Hindi: जब भी हम वजू बनाने जाते है, तो वजू बनाने से पहले और वजू बनाने के बाद कि दुआ पढ़ना काफी जरूरी होता है, जिन भाइयो को वजू कि दुआ याद नही है, उनके लिए आज मै Wazu Ki Dua In Hindi बताने जा रहा हूँ जिससे आपको वजू कि दुआ हिंदी में याद होगी |
वजू से पहले कि दुआ
“बिस्मिल्लाहिल अजीम वल हमदुलिल्लाहि अल्ला दिनिल इस्लाम”
वजू कि बाद कि दुआ
“अशहदु अल्ला इल्लाह इललाहू वह दहु ला शारिका लहू व अशहदु अन्न मुहम्मदन अब्दुहु व रसुलुहू” “अल्लाहुम्म्ज अलनी मिनतव्वाबीन वज अलनी मिनल मुततह्हिरिन”
वजू से पहले कि दुआ हिंदी तर्जुमा
“बिस्मिल्लाहिल अजीम वल हमदुलिल्लाहि अल्ला दिनिल इस्लाम”
शुरू करता हु, अल्लाह के नाम सेज ओ बड़ा है, और तमाम तारीफे अल्लाह के लिए ऊपर दिने इस्लाम के |
वजू कि बाद कि दुआ हिंदी तर्जुमा
“अशहदु अल्ला इल्लाह इललाहू वह दहु ला शारिका लहू व अशहदु अन्न मुहम्मदन अब्दुहु व रसुलुहू” “अल्लाहुम्म्ज अलनी मिनतव्वाबीन वज अलनी मिनल मुततह्हिरिन”
मै गवाही देता हूँ कि अल्लाह ही सिर्फ इबादत के लायक है वो अकेला है और उसका कोई शरीक नही है, और मै गवाही देता हूँ, कि मुहम्मद स्ल्लाहू अलैहि व सलम उसके बन्दे और रसूल है, ऐ अल्लाह मुझे तौबा करने वालो और खूब पाकी हासिल करने वालो में बनाइए
वजू से पहले कि दुआ इंग्लिश में (Wazu Ki Dua In Hindi)
Bismillahil Ajim Wal Hamdulillahi Alla Dinil Islam
वजू कि बाद कि दुआ इंग्लिश में
Ashhadu Alla Illah Ilalahu Wal Dahu Laa Sharika Lahu Wa Ashhadu Ann Muhammdan Abduhu Wa Rashuluhu Allahummj Alani Minatwwabin Waj Alni Minal Mutthahirin
आपने क्या सिखा?
दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा वजू से पहले और बाद कि दुआ हिंदी में (Wazu Ki Dua In Hindi) तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और हमसे जुड़े रहने के लिए whatsapp से जुड़े |
ये भी पढ़े :-
- नमाज़ पढने का तरीका जाने
- 4 कुल हिंदी में पढ़े
- 6 कलमा हिंदी में पढ़े
- 11 दरूद शरीफ हिंदी में
- सोने से पहले कि दुआ
- पानी पिने कि दुआ
- खाना खाने कि दुआ