4 कुल हिंदी में तर्जुमे के साथ | 4 Qul In Hindi

दोस्तों को भेजे

हम से के लिए 4 Qul In Hindi हमेशा काम आता है, इसलिए कुल को याद रखना काफी जरूरी होता है, इसलिए दोस्तों आज मै आपको 4 कुल हिंदी में बताने जा रहा हूँ, साथ ही इसका हिंदी तर्जुमा भी आपको बताऊंगा तो चलिए जानते है, चारो कुल हिंदी में |

4 कुल क्या है (4 Qul In Hindi)

सूरह इखला, सूरह फलक, सूरह  नास, सूरह काफिरून को हम 4 कुल कहते है, जो हम सब को याद करना काफी जरूरी होता है, तो चलिए जानते है, 4 कुल हिंदी में (4 Qul In Hindi)

सूरह इखलास हिन्दी में (Surah Ikhlas In Hindi)

  • बिस्मिल्लाह्हिर रहमानिर रहीम
  • कुल् हुवल्लाहू अ-हद
  • अल्लाहस् समद्
  • लम् यलिद् व लम् युलद
  • व लम यकुल लहू कुफुवन अहद

सूरह इखलास हिन्दी तर्जुमा (Surah Ikhlas In Hindi)

बिस्मिल्लाह्हिर रहमानिर रहीम

अलाह के नाम से जो रहमान व रहीम है

कुल् हुवल्लाहू अ-हद

ऐ मेरे रसूल आप कह दो कि खुदा एक है |

अल्लाहस् समद्

खुदा बरहक़ बेनियाज है |

लम् यलिद् व लम् युलद

न उसने किसी को जाना न उसको कोई जाना

व लम यकुल लहू कुफुवन अहद

और उसका कोई हमसर नही है

सूरह इखलास इंग्लिश में (Surah Ikhlas In English)

  • Bismillahir Rahmanir Rahim
  • Kul Hu Allahu Ahad
  • Allahu Samad
  • Lam Yalid W Lam Yu Lad
  • W Lam Yakul Lhau Kufuwan A Had
4-qul-in-hindi
4-qul-in-hindi

सूरह फलक हिंदी में (Surah Falaq In Hindi)

  • बिस्मिल्लाहहिर्र रहमानिर रहीम
  • कुल् अवूजू बिरब्बिल फ-लकि
  • मिन् शरिर मा ख ल-क
  • व मिन् शर्री गासिकिन् इजा व कब्
  • व मिन् शर्रीन नफ्फासाती फिलवू कद्
  • व मिन् शर्री हासिदिन् इजा ह-सद्

सूरह फलक हिंदी तर्जुमा के साथ

बिस्मिल्लाहहिर्र रहमानिर रहीम

अलाह के नाम से रहमान और रहीम है

कुल् अवूजू बिरब्बिल फ-लकि

ऐ मेरे रसूल तुम कह दो कि मै सुबह कि मालिक

मिन् शरिर मा ख ल-क

हर चीज कि बुराई से पनाह मांगता हु, जो उसने पैदा कि

व मिन् शर्री गासिकिन् इजा व कब्

मै उस अँधेरी रात कि बुराई से भी पनाह मांगता हूँ, जब उसका अँधेरा छा जाए

व मिन् शर्रीन नफ्फासाती फिलवू कद्

और बुरी शक्तियों से बचा जो निगरो में फुकती है

व मिन् शर्री हासिदिन् इजा ह-सद्

और जो मुझसे जलन रखते है, उसके भी बुराई से पनाह मांगता हु |

Surah Falaq In English

  • Bismillahir Rahmanir Rahim
  • Kul Auju Birbbil Falaq
  • Min Rasirr Maa Kha La K
  • W Min Sharir Gasikin Ijaa W Kab
  • W Min Sharin Nafasaati Fil Wu Kad
  • W Min Sharir Hasidin Ija H Sad

सूरह काफिरून हिंदी में (Surah Kafirun In Hindi)

  • बिस्मिल्लाहिर्र रहमानिर रहीम
  • कुल या अयुहल काफिरून
  • ला अअबुदु मा तअबुदुन
  • व ला अन्तुम आबिदु न मा अअबुदू
  • व ला अ न आबिदुम माँ अबतुम
  • व ला अन्तुम आबिदु न मा आबुदु
  • लाकुम् दिन्कुम् व ली या दीन

सूरह काफिरून का हिंदी तर्जुमा (Surah Kafirun In Hindi)

बिस्मिल्लाहिर्र रहमानिर रहीम

अल्लाह के नाम से जो रहमान व रहीम है

कुल या अयुहल काफिरून

ऐ मेरे रसूल तुम कह दो कि ऐ काफ़िरो

ला अअबुदु मा तअबुदुन

तुम जिन चीजो को पुजतो हो मै उनको नही पूजता

व ला अन्तुम आबिदु न मा अअबुदू

और जिस खुदा कि मै इबादत करता हूँ, उसकी तुम इबादत नही करते |

व ला अ न आबिदुम माँ अबतुम

और तुम जिन्हें पूजते हो उन्हें मै नही पूजने वाला

व ला अन्तुम आबिदु न मा आबुदु

और जिसकी मै इबादत करता हूँ, उसकी तुम इबादत करने वाला नही

लाकुम् दिन्कुम् व ली या दीन

तुम्हारे लिए तुम्हारा दिन मेरे लिए मेरा दीन

सूरह काफिरून इंग्लिश में (Surah Kafirun In English)

  • Bismillahahir Rahmanir Rahmanir
  • Kul Ya Ayyuhal Kafirun
  • Laa Aabudu Ma Tabudun
  • Wa Laa Antum Aabidu N Maa Aabud
  • Wa La A N Aabidum Maa Abtum
  • W Laa Antum Aabidu N Ma Aabud
  • Lakum Dinukum W Li Ya Din

सूरह नास हिंदी में (Surah nas in hindi)

  • बिस्मिल्लाहिर्र रहमानिर रहीम
  • कुल आउजू बीरबी नास
  • मलिकिन नास इलाही नास
  • मिन शरिल वासवासिल खन्नास
  • अल्ल्जी वासविसू फी सुदुरिन नास मिनल जिन्नती वा नास

सूरह नास हिंदी तर्जुमा (Surah Nas in hindi)

बिस्मिल्लाहिर्र रहमानिर रहीम

अल्लाह के नाम से जो रहमान व रहीम है

कुल आउजू बीरबी नास

ऐ मेरे रसूल आप कह दो कि मै उनकी पनाह में आया जो सबका सब है

मलिकिन नास इलाही नास

सबका बादशाह सबका खुदा

मिन शरिल वासवासिल खन्नास

उसके शरर से जो दिल में बुरे खतरे डाले और दुबक रहे

अल्ल्जी वासविसू फी सुदुरिन नास मिनल जिन्नती वा नास

वो जो लोगो के दिलो में वस्वसे डालते है, जिन्नात में से ख्वाह आदमियों में से

सूरह नास इंग्लिश में (Surah Nas in English)

  • Bismillahir Rhamanir Rahim
  • Kul Aujo Berabil Nas
  • Malikin Nas Ilaahi Nas
  • Min Sharil Waswasil Khnas
  • Allji Waswisoo Fi Sudurin Nas Minal Jinnati Wa Naas

आपने क्या सिखा?

दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा 4 कुल हिंदी में तर्जुमे के साथ (4 Qul In Hindi) तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा पोस्ट पसंद आया हो तो इसे शेयर करे और हमसे जुड़े रहने के लिए whatsapp पर क्लिक करे |

ये भी पढ़े :-


दोस्तों को भेजे

Hello Friends My Name Is Arman And This Is My Site Surah In Hindi, In This Site You Will Get Islamic Gyan And Business Ideas Tips.


Leave a Comment