Roza rakhne ki dua : अलाह त्ल्लाह ने जितने भी मखलूक बनाया है, सबको उसको कर्तव्य से वरी किया है, अल्लाह साल भर में 12 महिना बनाया है, जिसमे रमजान एक काफी अच्छा महिना है, रमजान के दिनों में हम सब लोग रोज़ा रखते है, अगर आप रोज़ा रखते है, तो आपकोरोज़ा रखने कि दुआ भी मालूम होना चाहिए, तो आज हम रोज़ा रखने कि दुआ जानेंगे तो चलिए जानते है इसके बारे में |
रोज़ा क्या होता है?
रोज़ा अलाह के बताए गये रास्ते पर चलने का एक तरीका है, अलाह त्ल्लाह फरमाता है, जो सख्स रोज़ा रखता है, उसका जन्नत का दरवाजा खुल जाता है | इसलिए रोजा रखना हम सभी को काफी जरुरी है तो आज हम हम Roza rakhne ki dua जानेंगे |
रोज़ा रखने (सेहरी) कि दुआ (Roza rakhne ki dua)
- बिस्मिल्लाहिर्र रहमानिर रहीम
- “व बि सोमी गदिन नवई तू मिन शहरी रमजान”
रोज़ा रखने (सेहरी) कि दुआ हिंदी तर्जुमा
“व बि सोमी गदिन नवई तू मिन शहरी रमजान”
मै माहे रमजान कि रोजे रखने कि नियत करता हूँ,
रोज़ा रखने कि दुआ इंग्लिश में
- Bismillahir rahmanir Rahim
- W bi somi gadin nawai tu min shahri ramzan
रोज़ा रखने कि दुआ अरबी में
وَبِصَوْمِ غَدٍ نَّوَيْتُ مِنْ شَهْرِ رَمَضَانَ.
रोज़ा कैसे रखे?
दोस्तों रोज़ा रखने के लिए आपको सबसे पहले सुबह उठकर सेहरी खाना चाहिए, और दुआ पढ़े, धयान रखे, कोई भी ऐसा चीज ना खाए जिससे आपको दिन में कोई दिक्कत हो, इससे आपका रोज़ा टूट सकता है |
रोज़ा रखने कि नियत (roza rakhne ki niyat)
रोज़ा रखने से पहले सेहरी खाते वक्त नियत करना काफी जरुरी है, बिना नियत के आप सेहरी नही खा सकते है, नियत करते वक्त आप अल्लाह से बताते है, ऐ मेरे अल्लाह मै आपके लिए रोजा रख रहा हूँ, और आप मेरे रोज़े को कबूल करो |
रोज़ा रखने कि फ़ज़ीलत
- जो इन्सान रोज़ा रखता है, अल्लाह उसके गलतियों को माफ़ करता है
- रोजे रखने वाले लोगो के लिए जन्नत में एक दरवाजा है, जिसे रयान कहते है, वह दरवाजा रोजेदारो के लिए खुलता है |
- जो ब्यक्ति रोजा रखता है, उसको कई बिमारी नही होती है
- रोज़ा रखने से दिल व दिमाग सही रहता है |
रोज़ा तोड़ने वाली चीजे
- जान बुझ कर खाना पीना
- नाक में दावा डालने से रोज़ा टूट जाता है
- बीडी सिगरेट पिने से
- कुली करते समय गलती से पानी चला गया तो रोज़ा टूट जाता है
- जान बुझ कर उलटी करने से
- पीरियड शुरू होने से
- जीभ के निचे दावा रखने से
- दावा का भाप लेने से
- इन्हेलर इस्तेमाल करने से
- जबरदस्ती कोई कुछ खिला दे तो रोज़ा टूट जाता है
- ब्रश करने से
- धुआ अंदर लेने से
आपने क्या सिखा?
दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा रोज़ा रखने (सेहरी) कि दुआ (Roza rakhne ki dua) तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आई होगी, पोस्ट पसंद आई हो तो इसे शेयर करे और अल्लाह के नेक बन्दे हो तो टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करे |
ये भी पढ़े :-
- जानिए रोज़ा खोलने की दुआ
- सूरह फातिहा हिंदी में पढ़े
- सूरह इखलास हिंदी में पढ़े
- सुरह मुल्क हिन्दी में
- सूरह मुज्ज्मिल हिंदी में पढ़े
- ईद का चाँद देखने कि दुआ
FAQ
Q:- ईद 2024 कब है?
उतर :- 2024 का ईद 11 अप्रैल को है |