कुराने पाक में सैकड़ो सूरह है, जिसे हम पढ़कर अपनी परेशानी को दूर कर सकते है, जैसे सूरह मुल्क, सूरह यासीन … आदि आज हम एक ऐसी ही सूरह के बारे में पढने वाले है, जो है Surah Quraish in Hindi | तो चलिए शुरू करते है, आज के इस पोस्ट को और जानते है, सूरह कुरैश के बारे में |
सूरह कुरैश क्या है?
सूरह कुरैश कुरान शरीफ कि 106 नंबर सूरह है, जो कि 30वे पारा में है, इसमें चार आयते है, जो कि आसानी से याद हो जाता है, इसमें कुरैश का मतलब है, तलाशने वाला या खोजने वाला, कुरैश के काबिले का नाम भी था जहाँ हमारे नबी के पूर्वज रहते थे |
सूरह कुरैश कि फ़ज़ीलत
- जो सख्श सुबह उठकर 21 मरतबा सूरह कुरैश पढ़ेगा, वह पूरा दिन शैतान के शाया से महफूज रहेगा |
- जो सख्श रात को सोते समय 11 मरतबा सूरह कुरैश पढ़ेगा, उसको बुरे ख्वाब नही आयेंगे |
- जो सख्श असर और मगरिब के समय सूरह कुरैश को 11 मरतबा पढ़ेगा, उसकी सारी नेक दुआ कबूल होगी |
- अगर आप दिन में कभी भी 41 मरतबा सूरह कुरैश पढ़ते है, तो अगर आप बीमार है, तो बीमारी ठीक होगी, कर्जदार है, तो कर्ज खत्म होगा, परेशान है, तो परेशानी खत्म होगी |
- अगर आप कही सफर में जाते है, तो आप 101 मर्तबा सुरह कुरैश को पढ़े और दम करे इससे आपकी हिफाजत होगी |
- अगर आप बच्चे को बुरी नजर से बचाना चाहते है, तो आप 3 मरतबा सुरह कुरैश पढ़कर दम करे |
सूरह कुरैश हिंदी में (surah quraish in hindi)
- बिस्मिल्लाहिर्र रहमानिर रहीम
- लि-इलाफी कुरैशिन
- इलाफिहिम् रिह् – ल तशिशिता इ वस्सैफ़
- फल यअबुदू रब् ब हाजल् बैति
- ल्ल्जी अत अ म हम् मिन् जूअिव् व आ म नहूम मिन् खौफ
सूरह कुरैश का हिंदी तर्जुमा (surah quraish in hindi)
बिस्मिल्लाहिर्र रहमानिर रहीम
-अल्लाह के नाम से जो रहमान व रहीम है
लि-इलाफी कुरैशिन
-चूँकि कुरैश को जाड़े और गर्मी के सफर से मानूस कर दिया है
इलाफिहिम् रिह् – ल तशिशिता इ वस्सैफ़
-तो उनको मानूस कर देने कि वजह से
फल यअबुदू रब् ब हाजल् बैति
-इस घर के मालिक कि इबादत करनी चाहिए
ल्ल्जी अत अ म हम् मिन् जूअिव् व आ म नहूम मिन् खौफ
-जिसने उनको भूख लगने पर खाना दिया है, और अमन अता किया
सूरह कुरैश इंग्लिश में (Surah quraish in english)
- Bislmillahhir Rahmanir Rahim
- Li Ilaafi Quraishin
- Ilafihim Rih L Tashita I Wassaif
- Fal Yaabudu Rab A Haajal Baiti
- Llji At A Ma Hum Min Juaiw A Aa Maa Nahum Min Khauf
सूरह कुरैश अरबी में (Surah quraish in arbi)
- بِسۡمِ ٱللَّهِ ٱلرَّحۡمَٰنِ ٱلرَّحِيمِ
- لِإِيلَٰفِ قُرَيۡشٍ
- إِۦلَٰفِهِمۡ رِحۡلَةَ ٱلشِّتَآءِ وَٱلصَّيۡفِ
- فَلۡيَعۡبُدُواْ رَبَّ هَٰذَا ٱلۡبَيۡتِ
- ٱلَّذِيٓ أَطۡعَمَهُم مِّن جُوعٖ وَءَامَنَهُم مِّنۡ خَوۡفِۭ
आपने क्या सिखा?
दोस्तों आज के इस पोस्ट में आपने सिखा सूरह कुरैश हिंदी में (Surah Quraish in Hindi) तो उम्मीद करता हूँ, ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा, पोस्ट पसंद आया हो तो इसे सभी दोस्तों को शेयर करे, और हमसे जुड़े रहने केलिए whatsapp पर क्लिक करे |
ये भी पढ़े :-
- सूरह तकासुर हिंदी में पढ़े
- सूरह अत तीन हिंदी में पढ़े
- अत्ताहियात लिलाही हिंदी में पढ़े
- आयतल कुर्सी पढ़े हिंदी में
- सूरह कद्र हिंदी में पढ़े
- सूरह काफीरून हिंदी में पढ़े
- सूरह बक़राह हिंदी में पढ़े